आज का राशिफल 14 मई, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2023 - 06:48 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी, जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। परिवार के किसी सदस्य को कारोबार के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ेगी।
उपाय- नारंगी या लाल रंग के वस्त्र धारण करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आपके अच्छे स्वभाव और मधुर वाणी के कारण परिजन आपकी प्रशंसा करेंगे। कारोबार की डील को पूरा करने के लिए आज ऋण लेना पड़ सकता है। नौकरी में पदोन्नति मिलने की सम्भावना है।
उपाय- चांदी धारण करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यापारिक स्थितियां आपके अनुकूल बनी रहेगी। बेकार के खर्चों की स्थिति बनी रहेगी। घर के किसी बड़े सदस्यों को सांस सम्बन्धी परेशानी हो सकती है। पति-पत्नी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे।
उपाय- पीपल के वृक्ष की सेवा करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। विदेश में पढ़ने के लिए प्रयासरत विद्यार्थियों को आज शुभ समाचार मिलेगा। कारोबार में आपके विरोधी सक्रिय होंगे, परन्तु अपने अथक प्रयासों के बाद भी आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे।
उपाय- नारियल जल में प्रवाहित करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। इलेक्ट्रॉनिक सामान का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज अच्छी नौकरी मिलने की सम्भावना है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।
उपाय- खराब घड़ी घर में न रखें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कला के क्षेत्र में आज आपका रुझान बढ़ेगा। अविवाहित व्यक्तियों के जीवन में प्रेम प्रसंग दस्तक देगा। आर्थिक तंगी के समय घनिष्ठ मित्र से मदद मिलेगी। आय के नए स्त्रोत मिलेंगे।
उपाय- सफेद चंदन का टीका करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान के करियर सम्बन्धी योजनाओं को लेकर किसी अनुभवी सदस्य से चर्चा करेंगे। मौसम में गर्मी के बढ़ने के कारण त्वचा सम्बन्धी परेशानी हो सकती है। अचानक कुछ ऐसे खर्चों का सामना करना पड़ेगा जिनको चाह कर भी टाल नहीं पाएंगे।
उपाय- बच्चों को खट्ट-मिट्ठी टॉफी खाने को दें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में लंबित कार्यों को आज गति प्राप्त होगी। काम की अधिकता के कारण शाम को शारीरिक और मानसिक रूप से थका हुआ महसूस करेंगे। कारोबार में कुछ समय से चल रही चुनौतियों का समाधान निकाल पाने में सफलता मिलेगी।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिभा की उच्च अधिकारी प्रशंसा करेंगे। अनजान व्यक्तियों पर जरूरत से अधिक भरोसा न करें। मित्र के घर किसी मांगलिक समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा।
उपाय- सात्विक भोजन करें।


आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News