आज का राशिफल 12 मई, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 10:34 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज दिन के सभी महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति मिलने की सम्भावना है, जिसके साथ जिम्मेदारियों में भी वृद्धि होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन उत्तम रहेगा।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके नेतृत्व की प्रतिभा को देखकर अधिकारीगण सार्वजनिक रूप से प्रशंसा करेंगे। कारोबार में प्रतिद्वंदियों से थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है। आज किसी को उधार देने से बचें।
उपाय- रात को दूध का सेवन न करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। संतान से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों का सहजता से निर्वाह करने में सक्षम रहेंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा। आज आपके व्यापारिक संपर्कों में वृद्धि होगी, जो आपकी भविष्य की योजनाओं में लाभकारी सिद्ध होंगे।
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आर्थिक मुद्दों पर किसी भी प्रकार की जल्दीबाज़ी न करें। नए निवेश से पहले उसके बारे में अच्छे से सोच-विचार कर ही कदम उठायें। परिजनों के साथ विचारों में अनुकूलता बैठाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- सरस्वती माता की आराधना करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कामकाज के मामले में आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा। विद्यार्थियों की रूचि पढ़ाई में बढ़ेगी। कारोबार में कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है। कार्यक्षेत्र में किसी महत्वपूर्ण काम को पूरा करने में सीनियर्स की मदद मिलेगी।
उपाय- पक्षियों को दाना डालें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। जीवनसाथी के साथ दिन का अधिक समय व्यतीत करेंगे। पारिवारिक जरूरतों वाली वस्तुओं की ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे। खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। संतान को अनुशासित रखने के लिए कुछ कड़े नियम बनायेंगे।
उपाय- दही मंदिर में दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। दाम्पत्य जीवन में अहंकार की भावना का त्याग करें। बिना बोले किसी को सलाह न दें। युवा वर्ग अपने करियर को लेकर गंभीर दिखाई देंगे।
उपाय- गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के कारण अनिद्रा का शिकार हो सकते हैं। व्यापार में साझेदार के साथ चल रहे विवाद को सुलझाने में सफलता मिलेगी। विद्यार्थी अपनी दिनचर्या में कुछ सकारात्मक बदलाव करेंगे।
उपाय- सरसों के तेल में छाया दर्शन कर शनि मंदिर में दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। व्यवसाय में आपकी कार्य कुशलता और भाइयों की सहायता से स्थितियां आपके पक्ष में बनी रहेंगी। रुका पैसा वापस मिलने की सम्भावना है। विद्यार्थियों को मेहनत के अनुसार आगामी परीक्षा में परिणाम प्राप्त होंगे। बच्चों को किसी प्रकार की एलर्जी हो सकती है।
उपाय- किसी जरूरतमंद को भोजन करवाकर मीठा खाने को दें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

