आज का राशिफल 23 अप्रैल, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 07:43 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। कार्यक्षेत्र में आपकी कार्यशैली की अधिकारी प्रशंसा करेंगे। जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा।
उपाय- बंदरों को केले खिलाएं।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। किसी भी काम को लेकर जल्दीबाजी करना हानिकारक हो सकता है। पैतृक संपत्ति में  वृद्धि के लिए प्रयासरत रहेंगे। घरेलू वस्तुओं की खरीदारी में पैसा व्यय कर सकते हैं। आय के साथ खर्चों में भी बढ़ोतरी होगी।
उपाय- ॐ नमः शिवाय का जाप करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। उलझे मामलों में किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह आपके लिए वरदान साबित होगी। कार्यक्षेत्र में आज आप अपनी योग्यता का भरपूर उपयोग करेंगे। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अनुकूल परिणाम लेकर आया है।
उपाय- किसी पवित्र नदी के पानी से स्नान करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कोई बहुत दिनों से रुका काम अचानक से संपन्न होने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। फोन के माध्यम से विदेश में रहने वाले मित्र से बात कर मन प्रसन्न होगा। ससुराल पक्ष से कोई सुखद समाचार मिलेगा।
उपाय- माता की सेवा करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में अपना पूरा ध्यान केन्द्रित करेंगे। आज किसी को पैसा उधार न वापसी मिलने की सम्भावना कम है। कुछ दिनों से बहन के खराब चल रहे स्वास्थ्य में सुधार होगा।
उपाय- दुर्गा मंदिर में हरे रंग की चूड़ियां अर्पित करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। परिवार के साथ आज किसी मनोरंजक स्थान में घूमने का कार्यक्रम बन सकता है। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। आज व्यवसायिक कामों की अपेक्षा घरेलू कामों को पूरा करना आपकी प्राथमिकता रहेगी।
उपाय- लक्ष्मी नारायण मंदिर में घी, चावल दान करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों की मनचाही जगह में ट्रांसफर हो सकता है। अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह का अच्छा प्रस्ताव आएगा। व्यापार में साझेदारी सम्बन्धी गतिविधियों को आज के लिए स्थगित करने की कोशिश करें।
उपाय- केले के वृक्ष का पूजन करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। किसी पुराने मुद्दे को लेकर करीबी रिश्तेदार के साथ कहा-सुनी हो सकती है। कारोबार के तरीके में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। कोर्ट-कचहरी के मामलों से दूरी बना कर रखें।
उपाय- शिवलिंग पर साबुत बादाम रखें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी, जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। भाइयों के साथ मेल-जोल बढ़ेगा। व्यवसाय में परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेगी। विद्यार्थियों को खेलकूद के क्षेत्र में कोई उपलब्धि मिलेगी।
उपाय- हनुमान जी को चमेली का तेल अर्पित करें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundli
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News