आज का राशिफल 22 अप्रैल, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 07:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। विद्यार्थी अपने कमजोर विषयों पर काबू पाने की कोशिश करें, जिस में उनको काफी हद तक सफलता भी मिलेगी। कारोबार में कुछ बनते कामों में रुकावटें आने से मन उदास होगा। अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है।
उपाय- किसी से खाने का सामान मुफ़्त में न लें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कारोबार में मनोवांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। आय में वृद्धि के साथ खर्चों में भी बढ़ोतरी होगी। कार्यक्षेत्र में विरोधी पक्ष आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं, सावधान रहें।
उपाय- सार्वजनिक स्थान में जल उपलब्ध करवाएं।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। घर में किसी मांगलिक कार्य के आयोजन की तैयारी में दिन का अधिकतम समय व्यतीत करेंगे। युवा वर्ग को सलाह दी जाती है कि व्यर्थ की गतिविधियों में अपना समय व्यतीत न करें।
उपाय- पूर्वजों की बनाई परंपराओं का पालन करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यवसाय सम्बन्धी कुछ नए प्रस्ताव मिलने की उम्मीद है। बहुत दिनों से किसी रुके काम के अचानक बन जाने से मन प्रसन्न होगा। अपनी गुप्त बात को किसी के साथ साझा करने से वो बात सार्वजनिक हो सकती है।
उपाय- बेईमानी और गलत कामों से दूर रहें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज पड़ोसी से किसी बात को लेकर बहसबाजी होने की सम्भावना है। नौकरीपेशा व्यक्तियों का अधिकारियों के साथ मेलजोल बढ़ेगा। सामान विचारधारा वाले व्यक्तियों से मुलाक़ात होगी।
उपाय- मंदिर में कपूर जलाएं।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। घर के लिए सुख-सुविधाओं की वस्तुओं की खरीद में पैसा व्यय करेंगे। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को सफलता मिल सकती है। युगल प्रेमियों की आपसी समझ बढ़ेगी।
उपाय- लक्ष्मी नारायण मंदिर में घी और चावल दान करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में सोचे हुए कामों को पूरा करने में सक्षम रहेंगे। संतान की शिक्षा को लेकर आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। पारिवारिक जिम्मदारियां बढ़ेंगी, जिनका निर्वाह करना आपके लिए आसान नहीं होगा।
उपाय- तिल का तेल दान करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। व्यक्तिगत समस्याओं को अपने व्यावसायिक जीवन पर हावी न होने दें। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई डील आज फाइनल करेंगे। पति-पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- शिवलिंग पर साबुत बादाम रखें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। मित्रों के साथ मिलकर किसी नए काम को शुरू करने का विचार बना सकते हैं। किसी भी महत्वपूर्ण कार्य में परिवार के सदस्यों की सहमति अवश्य लें। युवा अपने भविष्य के लक्ष्यों को लेकर गंभीर दिखाई देंगे।
उपाय- सौंफ और छुआरे दान करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari Kundli
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News