आज का राशिफल 27 मार्च, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

Monday, Mar 27, 2023 - 07:29 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। दिन ऊर्जा और जोश से भरा रहेगा। सभी रुके कामों को आज गति प्राप्त होगी। पिता की मदद से कोई अधूरा काम आज पूरा करने में सक्षम रहेंगे। व्यापार में कोई अच्छी खबर मिल सकती है। पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने में सफलता मिलेगी।
उपाय- भूरी चींटियों को आटा दें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। पारिवारिक मुद्दों में बेकार की बहसबाजी करने से बचें। विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। आज किसी परिजन की आर्थिक मदद करेंगे।
उपाय- शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। परिवार में सदस्यों के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा। परिवार के बड़ों को अपनी किसी परेशानी से साझा कर मन को हल्का महसूस करेंगे और उनके मार्गदर्शन से आपको लाभ मिलेगा। आज किसी भी जरूरी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर से पहले उसको अच्छे से पढ़ लें।
उपाय- गुरुजनों एवं बड़ों का आशीर्वाद लें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। घर में किसी छोटी सी बात को लेकर वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न होगी। युवा वर्ग को उनकी नौकरी को लेकर फ़ोन द्वारा कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलेगी। किसी पुराने मित्र से अचानक मुलाक़ात पुरानी यादें ताज़ा कर देगी।
उपाय- ससुराल पक्ष से संबंध मधुर रखें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। रुकी हुई रकम आज वापस मिलने से आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। मौसमी बदलाव का असर स्वास्थ्य पर दिखाई देगा। विद्यार्थियों को व्यर्थ की बातों में अपना समय व्यतीत नहीं करना चाहिए। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी।
उपाय- तुलसी के पौधे की सेवा करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। संतान को किसी परेशानी से बाहर निकालने में सहायता करेंगे। दिनचर्या में कुछ अच्छे बदलाव करने की कोशिश करेंगे। विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों को लेकर स्पष्ट रहने की आवश्यकता है, बेकार की गतिविधियों में वे अपना समय नष्ट न करें।
उपाय- उबले आलू सफ़ेद गाय को खिलाएं।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज का दिन मिले-जुले परिणाम लेकर आया है। व्यावसायिक गतिविधियां आपके अनुकूल रहेंगी परन्तु नौकरी करने वाले जातकों को अधिकारियों के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है। पैर अथवा घुटने में दर्द परेशानी का कारण बनेगा।
उपाय- गणेश जी को बेसन के लड्डू अर्पित करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। घर के नवीनीकरण के बारे में विचार करेंगे। नौकरी करने वाले जातक व्यर्थ के प्रलोभन से दूर रहें। संतान के एडमिशन को लेकर चिंतित रहेंगे। कारोबार में अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षा में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। मित्रों और भाइयों का सहयोग मिलेगा। कारोबारी योजनाओं को पूरा करने के लिए किसी से लिए हुए ऋण से आज मुक्ति मिलेगी।
उपाय- लाल रंग की वस्तुओं का दान करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

Niyati Bhandari

Advertising