आज का राशिफल 18 मार्च, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 08:14 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। दिन ऊर्जा और उत्साह से भरा रहेगा। धन निवेश के मामलों में आपका ध्यान अधिक केन्द्रित रहेगा। व्यवसाय सम्बन्धी कोई सुखद समाचार मिल सकता है। पैतृक संपत्ति में वृद्धि के अवसर प्राप्त होंगे।
उपाय- गेहूं मंदिर में दान करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा, जिससे घर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। पारिवारिक कामों को पूरा करना आज आपकी प्राथमिकता रहेगी। बच्चों के एडमिशन को लेकर भागदौड़ लगी रहेगी।
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाक़ात आपको एक नया अनुभव प्रदान करेगी। व्यापारिक संपर्कों में वृद्धि होगी। पारिवारिक मुद्दों में आपके सुझावों को सम्मान दिया जाएगा। घर के बड़ों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।
उपाय- खीर में केसर मिलाकर भगवान विष्णु को भोग लगायें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार के प्रलोभन से दूर रहें। युवाओं को करियर में नयी दिशा प्राप्त होगी। ससुराल पक्ष से कोई अप्रिय समाचार आपको विचलित कर सकता है। मौसम में बदलाव के कारण किसी प्रकार का इन्फेक्शन होने की संभावना है।
उपाय- नीले रंग के वस्त्र धारण न करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। किसी भी नए काम को शुरू करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर अच्छे से विचार कर लें। दूसरों के मामले में हस्तक्षेप न करें। व्यावसायिक गतिविधियों में बदलाव की आवश्यकता है। कोई रुकी पेमेंट मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
उपाय- घर में बड़े पत्ते वाले पौधे न रखें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। बदलते मौसम के ख़राब होने से थकान और सुस्ती महसूस करेंगे। आपके आलस के कारण व्यापार में कोई बड़ी डील हाथ से निकल सकती है। असंतुलित भोजन के कारण पेट से सम्बंधित कोई रोग परेशान करेगा।
उपाय-  आलू उबालकर गाय को खिलाएं।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। युवाओं को सपनों की दुनिया से बाहर निकलकर वास्तविक जीवन में जीने के आवश्यकता है। आध्यात्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। दाम्पत्य जीवन में किसी बात को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
उपाय-  गणेश भगवान की आराधना करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। घर में सुख-सुविधाओं की वस्तुओं में पैसा व्यय करेंगे। कोर्ट-कचहरी के मामलों से दूर रहें। वाहन चलाते समय गति का ध्यान रखें, अन्यथा आज चालान कट सकता है। नकारात्मक विचारों वाले व्यक्तियों से दूर रहने की कोशिश करें।
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। किसी प्रिय मित्र से मुलाक़ात आपको ख़ुशी प्रदान करेगी। विद्यार्थियों को खेलकूद के क्षेत्र में कोई उपलब्धि मिल सकती है। संतान का जिद्दी व्यवहार आपके लिए चिंता का कारण बनेगा।
उपाय- हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News