आज का राशिफल 16 मार्च, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

Thursday, Mar 16, 2023 - 07:33 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्तियों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा। उनके सभी लंबित कार्य आज पूरे होंगे। कारोबार में भी सभी स्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी। पिछले दिनों से परिवार में चल रही उलझन से आज छुटकारा मिलेगा।
उपाय- लाल मुंह वाले बन्दर को चने खिलाएं।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज का दिन कुछ नयी चुनौतियों के साथ शुरू होगा। बिना कारण बनता काम बिगड़ सकता है। जल्दबाज़ी में काम करने से बचें। नकद धन की कमी महसूस कर सकते हैं। माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।
उपाय- रात्रि में दूध का सेवन न करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। काम को लेकर भागदौड़ बनी रहेगी, हालांकि आज शुरू किये गए सभी काम सफलतापूर्वक संपन्न करेंगे। परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा का कार्यक्रम बना सकते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन उत्तम रहेगा।
उपाय- हल्दी मंदिर में दान करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज भाग्य से अधिक आप अपने कर्म पर अधिक भरोसा करेंगे। अचानक धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। रुके कामों को गति मिलेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मिलने का अवसर प्राप्त होगा।
उपाय- रसोई में बैठ कर भोजन करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अपनी योग्यता से सभी परिस्थितियों को अपने अनुकूल कर लेंगे। उच्च अधिकारी आपके काम से प्रसन्न रहेंगे। घर का माहौल सकारात्मक रहेगा। बहनों को अपने भाई से कोई कीमती उपहार मिल सकता है।
उपाय- छोटी कन्याओं को हलवा पूरी खाने को दें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। विद्यार्थियों की रूचि रचनात्मक कार्यों में बढ़ेगी। परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य बना रहेगा। शाम को परिवार के साथ कोई मूवी देखने का कार्यक्रम बन सकता है। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा।
उपाय- देसी घी मंदिर में दान करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान की किसी विशेष उपलब्धि से मन प्रसन्न होगा। काम की व्यस्तता बनी रहेगी, जिस कारण शाम तक खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से थका हुआ महसूस करेंगे। परिजनों का स्नेह और प्यार बना रहेगा।
उपाय-  शिवलिंग पर दूध में काले तिल डालकर अर्पित करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज अपनी पुरानी व्यापारिक गलतियों से सीख लेकर नयी योजनाओं को क्रियान्वयन करने की कोशिश करेंगे। करीबी रिश्तेदार से कोई सुखद समाचार आपको हर्षित करेगा। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज अनिद्रा के शिकार हो सकते हैं। व्यर्थ में किसी से न उलझें। कार्यक्षेत्र में अपने काम को लेकर नीरसता महसूस करेंगे, जिसका असर आपके लक्ष्यों पर पड़ेगा। भाई के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव की स्थिति बन सकती है।
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

Niyati Bhandari

Advertising