आज का राशिफल 13 मार्च, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 06:38 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सरकारी कामों में रुकावट आ सकती है। गलतफहमी के कारण व्यापारिक साझेदार के साथ मनमुटाव की स्थिति बन सकती है। संतान को किसी समस्या से बाहर निकालने में सहायता करेंगे।
उपाय- बेसन के हलवे का सेवन करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में विपरीत परिस्थितियों में आवेश की बजाय धैर्य से काम लेने की कोशिश करें। व्यापारिक मुद्दों पर सोच-समझ कर निर्णय लेने की आवश्यकता है। घर की किसी महिला सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।
उपाय- ॐ नमः शिवाय का जाप करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कुछ समय से कारोबार को लेकर जो योजना बना रहे हैं, उसको क्रियान्वित करने के लिए उत्तम समय है। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज सुखद समाचार मिलेगा।
उपाय- सोना बेचने या गिरवी रखने से बचें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। रुके धन का कुछ हिस्सा आज वापस मिलने की सम्भावना है। कार्यक्षेत्र में अपने काम से संतुष्ट रहेंगे। विदेश में रहने वाले मित्रों से सोशल मीडिया के माध्यम से सम्पर्क करेंगे।
उपाय- किसी धर्मस्थल में सेवा कार्य करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। नौकरी पेशा व्यक्तियों की कार्य क्षमताओं में वृद्धि होगी। उच्च अधिकारी आपके काम से प्रसन्न होंगे। एक से अधिक आय के साधन प्राप्त हो सकते हैं। अनियमित भोजन करने के कारण एसिडिटी के शिकार हो सकते हैं।
उपाय- गुड़ चने का प्रसाद बांटे।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। परिवार के सभी सदस्यों के बीच आपसी सामंजस्य बना रहेगा। घर में कोई कीमती वस्तु खो जाएगी। विद्यार्थियों को परीक्षा में मेहनत के अनुरूप परिणाम प्राप्त होंगे। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा।
उपाय- गाय को गुड़ खिलाएं।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में दूसरों से काम की अधिक अपेक्षा न रखें। नकारात्मक विचारों को खुद पर हावी न होने दें। दूसरों के मामलों में अधिक हस्तक्षेप न करें और बिना मांगे किसी को कोई सलाह भी न दें।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी सम्बंधित किसी डील को आज फाइनल कर सकते हैं। कोर्ट-कचहरी के फैसलों के लिए अभी थोड़ा ओर इंतज़ार करना होगा। किसी अनजान व्यक्ति पर जरुरत से अधिक भरोसा न करें, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ेगा।
उपाय- रात में गुड़ का सेवन न करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। क्रोध और अति आत्मविश्वास आपको नुकसान पहुंचा सकता है। आज आलस और सुस्ती के कारण आपके बनते कामों में विघ्न आएगा। मौसम के बदलाव के कारण बच्चों को सर्दी-खांसी की समस्या हो सकती है।
उपाय- शिवलिंग पर गुलाब के फूल अर्पित करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News