आज का राशिफल 24 फरवरी, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2023 - 07:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज कामकाज की अधिकता के कारण थोड़े व्यस्त रहेंगे, जिसका असर निजी जीवन पर पड़ेगा। जीवनसाथी के साथ तालमेल बैठाने में थोड़ी परेशान हो सकती है। व्यापार में कोई भी बड़ा निर्णय अभी लेने से रुकें।
उपाय- बेसन के हलवे का सेवन करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। खर्चों की अधिकता रहेगी, नकदी धन के इस्तेमाल में सावधानी बरतें। माता के साथ कुछ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्तियों को बेकार के वहम और प्रलोभनों से दूर रहें अन्यथा नुकसान हो सकता है।
उपाय- शिवलिंग पर प्रत्येक सोमवार पंचामृत का जल चढ़ाएं।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज आप निजी और व्यावसायिक दोनों स्तर पर स्थितियों को संभालने में कामयाब रहेंगे। आज कारोबार में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेकर ही निवेश करें। पति-पत्नी एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे।
उपाय- बेसन के लड्डू बांटें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज अपने स्वभाव में कठोरता उत्पन्न न होने दें अन्यथा किसी से बहस बाजी हो सकती है। युवाओं को नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। जीवनसाथी के साथ भी कहीं घूमने जाने की योजना बन सकती है।
उपाय- धर्म स्थान में सेवा करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। नौकरीपेशा व्यक्तियों की आमदनी में बढ़ोतरी मिलने की सम्भावना है। व्यापार में चल रही दिक्कतों और समस्याओं का हल निकाल पाने में सफलता मिलेगी। घर का कोई विद्युत उपकरण खराब हो सकता है।
उपाय- खराब घड़ी घर में न रखें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आकर्षक और कीमती वस्तुएं आज आपको अपनी तरफ आकर्षित कर सकती हैं। भौतिक सुख-साधनों में वृद्धि होगी। किसी नए काम की शुरुआत करने की योजना बना रहे हैं तो सफल रहेंगे। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा।
उपाय- सफेद चंदन का टीका करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। निजी नौकरी के लिए आवेदन के लिए आज का दिन लिए शुभ रहेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। आज संतान के साथ अपने अनुभवों को साझा करेंगे। व्यापारिक मुद्दों पर फैसलों में जल्दबाजी नुकसानदायक हो सकती है।
उपाय- काले तिल दूध में मिला का पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा। लम्बे समय से रुका कोई काम आज गति पकड़ेगा। वाहन चलाते हुए गति सीमा का ध्यान रखें अन्यथा चालान कट सकता है।
उपाय- कौवों को रोटी दें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कुछ लोग आपको उकसा कर नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, सावधान रहें। नौकरी करने वाले व्यक्तियों की आज किसी महिला कर्मचारी से कहासुनी हो सकती है। आज बातचीत के दौरान शब्दों का विशेष ध्यान रखें।
उपाय- शहद का सेवन करें।

 आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News