आज का राशिफल 31 दिसंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 07:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। परिवार के साथ छोटी बड़ी खुशियों को साझा करेंगे। रुके कामों को गति प्राप्त होगी। पिता के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंतित हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके परिश्रम से उच्च अधिकारी प्रसन्न होंगे और वे आपकी पदोन्नति के बारे में विचार कर सकते हैं।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यवसाय में आज सभी कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न करने में सफलता मिलेगी। किसी भी नए काम को शुरू करने के लिए आज का दिन उपयुक्त नहीं है। युवा अपने करियर को लेकर गंभीर नजर आयेंगे।
उपाय- चावल मंदिर में दान करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ बाधाओं का सामान करना पड़ेगा परन्तु आप आप अपने अनुभव से सभी बाधाओं को सफलतापूर्वक पार कर लेंगे। घर के बड़ों का स्नेह और आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।
उपाय- पीले रंग का रुमाल अपने पास रखें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आप अपने आज के सभी लक्ष्य समय से पहले पूरे कर लेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
उपाय-  घर में कोई भी ख़राब इलेक्ट्रॉनिक सामान न रखें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा। आप अपनी बुद्धिमत्ता से कुछ रुके कामों को गति प्रदान करेंगे। परिवार के सदस्यों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, और वे आपके सभी महत्वपूर्ण निर्णयों में आपका साथ देंगे।
उपाय- दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। जीवनसाथी के साथ कुछ दिनों से चल रही अनबन से छुटकारा मिलेगा। बातचीत के दौरान सौम्य भाषा का उपयोग करने से आपके बिगड़े काम बन सकते हैं। जीवनसाथी के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे।
उपाय- देसी घी मंदिर में दान करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। जल्दी धन कमाने के लिए किसी गलत योजना का सहारा न लें और छोटे-मोटे प्रलोभन से खुद को दूर रखें। संतान पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेगी। पीठ या कमर में दर्द आज आपको परेशान कर सकता है।
उपाय- गणेश जी की आराधना करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। मकान के नवीनीकरण के बारे में विचार कर सकते हैं। अपने सभी कामों को लेकर आपकी सोच सकारात्मक रहेगी। करीबी रिश्तेदार के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन सामान्य रहेगा।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। प्रॉपर्टी का काम करने वाले व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों में वृद्धि हो सकती है। स्वास्थ्य को लेकर परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी। परिवार के साथ किसी मित्र के घर मांगलिक कार्य में शामिल होने का मौका मिलेगा।
उपाय- मीठा दान करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News