आज का राशिफल 8 दिसंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 06:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में समय थोड़ा विपरीत होगा परन्तु आप अपनी समझ-बूझ से सभी परिस्थितयों से निपटने में सक्षम रहेंगे। नए कारोबार की रूपरेखा बनाने में घर के बड़े आपकी मदद करेंगे।
उपाय- पिता का आशीर्वाद लें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कुछ रुकी योजनाओं को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। कार्यक्षेत्र में काम का दबाव महसूस कर सकते हैं, जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर दिखाई देगा। खर्चों की अधिकता के कारण आर्थिक तंगी महसूस करेंगे।
उपाय- रात्रि में दूध का सेवन न करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। उनको प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। अचल संपत्ति खरीदने का मन बना सकते हैं। व्यापारिक क्षेत्र में आपकी कड़ी मेहनत के चलते कोई बड़ा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम नाम का पाठ करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। घर का कोई जरुरी इलेक्ट्रॉनिक सामान ख़राब हो सकता है। नौकरी में उच्च अधिकारी आपके साथ कुछ नयी नीतियों को लेकर चर्चा करेंगे और आपके द्वारा दिए गए सुझावों का खुले दिल से स्वागत करेंगे।
उपाय- माता सरस्वती की आराधना करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज बातचीत के दौरान शब्दों का चयन सोच-समझ कर करें। नौकरी में बदलाव होने की सम्भावना है, जो आपके भविष्य के लिए बेहतर साबित होगी। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से भटक सकता है, मन एकाग्र रखने की कोशिश करें।
उपाय- हरे रंग की चूड़ियां दुर्गा मंदिर में दान करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने आज के लक्ष्यों को समय से पहले ही प्राप्त करने में सफल रहेंगे। युगल प्रेमियों के बीच आपसी समझ बढ़ेगी। भौतिक सुखों में वृद्धि होगी। दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य में कुछ कमी दिखाई देगी।
उपाय-  देसी घी मंदिर में दान करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज पारिवारिक वातावरण अनुकूल रहेगा परन्तु किसी बात को लेकर मानसिक तनाव महसूस करेंगे। संतान की उच्च शिक्षा को लेकर किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करेंगे। किसी धार्मिक यात्रा का कार्यक्रम बना सकते हैं।  
उपाय-  काले तिल बहते पानी में प्रवाहित करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिभा की सभी प्रशंसा करेंगे साथ ही कुछ नयी जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। परिवार के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर चर्चा होगी। सरकारी कामों में कुछ बाधाएं आ सकती हैं।
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। सामाजिक गतिविधियों में आपका विशेष योगदान रहेगा। दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप न करें। युवा वर्ग आपके करियर को लेकर फोकस दिखाई देंगे। भाइयों से किसी बात को लेकर वैचारिक मतभेद हो सकते हैं।
उपाय- हनुमान जी को लाल रंग का चोला अर्पित करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News