आज का राशिफल 21 नवंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Monday, Nov 21, 2022 - 07:13 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्तियों को पिछले कुछ दिनों से काम को लेकर चल रहे संघर्ष से मुक्ति मिलेगी। पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए आपके कुछ निजी काम स्थगित हो सकते हैं।
उपाय- भूरी चींटियों को आटा दें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। किसी सामाजिक कार्य में योगदान सराहनीय रहेगा। परिजनों का साथ मिलेगा। व्यापार में नए निवेश के बारे में विचार कर रहे हैं तो माता की सलाह आपके लिए बहुत मददगार साबित होगी।
उपाय- पीपल के वृक्ष पर दूध चढ़ाएं।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। नौकरी में छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ी उपलब्धि प्राप्त करने में सफलता मिलेगी। कारोबार में अपनी तीव्र बौद्धिक क्षमता का परिचय देते हुए कुछ जटिल परेशानियों का समाधान निकालने में सफल रहेंगे।
उपाय- बेसन के हलवे का सेवन करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कारोबार में पुरानी रूढ़िवादी विचारों को बदलने का प्रयास करेंगे, जिस कारण परिवार के सदस्यों के विरोद्ध का सामना करना पड़ेगा। रिसर्च और अनुसंधान के क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा।
उपाय- काले और नीले रंग से परहेज करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति प्राप्त करने के लिए परिश्रम करेंगे परंतु ध्यान रहे उच्च शिखर पर पहुंचने का कोई शॉर्टकट नहीं होगा। परिवार के साथ किसी मनोरंजक स्थान पर घूमने का कार्यक्रम बनायेंगे।
उपाय- फिटकरी से दांत साफ़ करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आलस्य के कारण कुछ काम स्थगित करने पड़ेंगे। मांगलिक कार्यों में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
उपाय- गाय को गुड़ खिलाएं।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। बिना मांगे आज किसी को कोई सलाह न दें। नौकरी में स्थानान्तरण होने की सम्भावना है। धार्मिक गतिविधियों में आपकी रूचि बढ़ेगी। अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की जरूरत है।
उपाय- केसर का तिलक लगाएं।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। व्यापार में साझेदारी के नए प्रस्ताव प्राप्त होंगे, परंतु निर्णय सोच-समझ कर लें। व्यापार में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। आय के नए साधन प्राप्त हो सकते हैं। नया वाहन अथवा अचल संपत्ति को खरीदने का विचार बना सकते हैं।
उपाय- रात में गुड़ का सेवन न करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। नकदी धन की स्थिति बेहतर रहेगी। कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान और अधिकारों में वृद्धि होगी। विवाह योग्य जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। दिनचर्या में कुछ सकारात्मक परिवर्तन नज़र आयेंगे।
उपाय- लाल चन्दन का तिलक लगायें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News