आज का राशिफल 22 सितंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Thursday, Sep 22, 2022 - 07:28 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कुछ आसान दिखने वाले कामों को पूरा कर पाना आज मुश्किल हो सकता है। नौकरी करने वाले व्यक्तियों को नयी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। आज किसी को पैसा उधार देने से बचें।
उपाय- भूरी चींटियों को आटा दें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। संतान पक्ष से जुड़ी किसी समस्या का हल निकालेंगे। आज खानपान को लेकर विशेष ध्यान रखें। कार्यक्षेत्र में कुछ नई जिम्मेदारियां मिलेंगी। दाम्पत्य जीवन में छोटी-मोटी बहसबाजी हो सकती है।
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यवसाय में रुका पैसा वापस मिलने की सम्भावना है। नौकरी में अतिरिक्त भार आज आपको परेशान कर सकता है, जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा। घर का वातावरण सुखद बना रहेगा।
उपाय- केले का दान करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। नौकरीपेशा व्यक्तियों की आय में वृद्धि होगी। नौकरी में आपके काम करने के तरीके की उच्च अधिकारी प्रशंसा करेंगे। सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा। युवा आज अपना अधिकांश समय मौज-मस्ती में व्यतीत करेंगे।
उपाय- काले और नीले रंग से परहेज करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अपने शत्रुओं से सतर्क रहें, वे आपके बने बनाये कामों में विघ्न डालने की कोशिश करेंगे। जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल रहेगा। व्यवसाय में अपने उसूलों के साथ कोई समझौता न करें।
उपाय- तुलसी के पौधे की सेवा करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। नौकरी में दिन भर की व्यस्तता के बावजूद परिवार के साथ उचित समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। अविवाहित व्यक्तियों के जीवन में प्रेम संबंध दस्तक देगा। खर्चों पर नियंत्रण रखें।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाब जल डालें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। व्यापार से सम्बंधित कोई महत्वपूर्ण यात्रा रद्द हो सकती है। कोर्ट-कचहरी के मामलों से बचने की कोशिश करें। परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे व्यक्तियों को कोई शुभ समाचार मिलेगा। संतान के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंतित रहेंगे।
उपाय- काले तिल दूध में मिला कर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। करीबी रिश्तेदारों के साथ मेलजोल बढ़ेगा। व्यापार के विस्तार की योजनाओं को अमल करने के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। सरकारी कामों में व्यवधान आ सकता है। पिता के साथ वैचारिक मतभेद से बचें।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। घर में किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेकर चर्चा होगी। मित्रों के साथ मेलजोल बढ़ेगा। व्यापार में निवेश करने से बचें। घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। उच्च रक्तचाप  परेशान कर सकता है।
उपाय- लाल रंग का कलावा धारण करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
 
1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News