आज का राशिफल 4 जून, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

Saturday, Jun 04, 2022 - 07:34 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कुछ बनते कामों में रुकावट आने से मन उदास हो सकता है। व्यवसाय के लिए आज का दिन मिले जुले परिणाम लेकर आया है। पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं। आज संतान की किसी परेशानी में उसकी मदद करेंगे।
उपाय- तांबे के बर्तन मंदिर में दान करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। पारिवारिक कार्यों को पूरा करना आज आपकी प्राथमिकता रहेगी। घर-परिवार से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ेगा, जिसमें सभी सदस्यों का आपको सहयोग मिलेगा। व्यवसाय में थोड़े तनाव का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय- चावल जल में प्रवाहित करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति मिलने के अवसर मिल सकते हैं। आज किसी को दिया हुआ धन वापस मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। धार्मिक क्रियाकलापों में रूचि बढ़ेगी और कुछ धन भी व्यय करेंगे।
उपाय- चावल की केसर और मिश्री युक्त खीर बांटें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए लाभप्रद रहेगा। विद्यार्थी विदेशी भाषा सीखने में रुचि दिखायेंगे। युवाओं को नौकरी के लिए प्रस्ताव आ सकता है। व्यापारिक वर्ग के लिए भी आज का दिन लाभदायक रहेगा।
उपाय- सरस्वती माता की आराधना करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज बातचीत के दौरान अपने शब्दों का चयन सही करें। आपकी सही बोली हुई बात भी गलत समझी जा सकती है। कार्यक्षेत्र में लापरवाही न बरतें। व्यापार में आपके गुप्त शत्रु आज खुल कर सामने आयेंगे।
उपाय- छोटी कन्याओं का आशीर्वाद लें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। युगल प्रेमी आज अपने भविष्य के बारे में कोई अहम फैसला ले सकते हैं। किसी नए व्यवसाय को शुरू करने का मन बना सकते हैं।
उपाय- सफ़ेद गाय की सेवा करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार मिल सकता है। कुछ समय से चल रही पारिवारिक समस्या को बातचीत कर के निपटाने की कोशिश करेंगे। विद्यार्थियों को आज पढ़ाई में ध्यान एकत्रित करने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- काले कुत्ते को रोटी दें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज अपने रुके कार्यों को अपनी चतुराई से पूरा करने में सफल रहेंगे। अपने अच्छे स्वभाव के कारण आपके रिश्तेदारों के साथ आपके संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
उपाय- सरसों का तेल दान करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। सामाजिक कार्यों के चलते आपके मान- सम्मान में वृद्धि होगी। आय के नए स्त्रोत मिल सकते हैं। भाइयों अथवा मित्रों के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में कुछ नयी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.goas.org.in

Niyati Bhandari

Advertising