आज का राशिफल 15 मार्च, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

Tuesday, Mar 15, 2022 - 07:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाक़ात होगी। जो आपके व्यापार के विकास में आपका मार्गदर्शन करेगा। निजी कामों की अपेक्षा आज व्यावसायिक कामों को अधिक समय देंगे।
उपाय- गुड़ का सेवन करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कारोबार में साझेदार के साथ कोई ग़लतफहमी आपकी चिंता का कारण बन सकती है। माता और पत्नी के बीच आज किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है।कार्यक्षेत्र में आपको नए सहयोगियों का साथ मिलेगा।
उपाय- शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। पारिवारिक जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी परन्तु घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह आपको अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में मदद करेगी। आज कारोबार में मिले लाभ से आप संतुष्ट नहीं होंगे।
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज सोच-समझ कर प्रॉपर्टी में निवेश किया जा सकता है। अचानक धन लाभ हो सकता है। आज आपका आलस्य आपकी व्यापारिक योजनाओं के लिए बाधक बन सकता है।
उपाय-  पीपल के वृक्ष की सेवा करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में बिना कारण विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। कारोबार में थोड़ा धैर्य से काम लेना होगा। नौकरी में अपनी कार्यकुशलता दिखाते हुए जटिल कामों को सफलतापूर्वक संपन्न करेंगे।
उपाय- हरी इलायची का सेवन करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। जीवनसाथी के साथ चल रहा मनमुटाव दूर होगा। आप दोनों के संबंधों में मजबूती आएगी। शाम को परिवार के साथ किसी समारोह में शामिल होंगे। विद्यार्थियों को अपने मनोवांछित अंक प्राप्त करके प्रसन्नता होगी।
उपाय- मिश्री का सेवन करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आपका स्पष्ट बोलना आपके कुछ मित्रों को पसंद नहीं आएगा। उनके साथ कहासुनी हो सकती है। कोई अजनबी आपके विचारों से प्रभावित होगा। आज शाम के बाद वाहन चलाते समय गति को नियंत्रण में रखें।
उपाय-  गणेश जी की आराधना करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। विद्यार्थी अपने करियर की तरफ फोकस रहेंगे। संपत्ति या कोई वाहन खरीदने का विचार बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको अपने अधिकारीयों का सहयोग मिलेगा।करीबी रिश्तेदारों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा।
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कारोबार की किसी डील को पूरा करने के लिए ऋण लेने की जरुरत पड़ सकती है। सरकारी कामों में कुछ अवरोध बने रहेंगे। नौकरी में गैरकानूनी कामों से दूर रहें, वर्ना खुद को किसी मुश्किल में डाल लेंगे।
उपाय- मसूर की दाल जल में प्रवाहित करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.goas.org.in

Niyati Bhandari

Advertising