अमरनाथ यात्रा: भंडारे वाले बालटाल पहुंचे, टैंट लगाने व राशन संभालने का काम जोरों पर

Friday, Jun 23, 2017 - 08:31 AM (IST)

29 जून से 7 अगस्त तक चलने वाली पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए लंगर व अन्य सुविधाओं का इंतजाम करने हेतु यात्रा के बेस कैम्पों तथा अन्य स्थानों पर दर्जनों लंगरों का आयोजन किया जाता है।


पिछले दिनों जालंधर व अन्य शहरों से भंडारा संचालकों के जो ट्रक राशन सामग्री व अन्य सामान लेकर अमरनाथ यात्रा मार्ग पर रवाना हुए थे वे वहां पहुंचने शुरू हो गए हैं। बालटाल से मिली जानकारी अनुसार वहां भंडारे हेतु टैंट लगाने तथा राशन संभालने का काम जोरों पर चल रहा है। गौरतलब है कि 2 दिन पहले श्री अमरनाथ बी ट्रस्ट ने भी 3 ट्रक सामान तथा 30 सेवादार बालटाल हेतु रवाना किए थे जिन्होंने वहां स्ट्रक्चर फिट करना शुरू कर दिया है।

Advertising