जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को पनपने नहीं देंगे : शाह

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2024 - 08:33 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (एजैंसियां): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर पर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अमरनाथ की आगामी वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था और ‘हाल के आतंकवादी हमलों के मद्देनजर जम्मू क्षेत्र में मौजूदा सुरक्षा स्थिति’ की समीक्षा की गई। 

गृह मंत्री अमित शाह ने एजैंसियों को जम्मू में एरिया डॉमिनेशन प्लान और जीरो टैरर प्लान के माध्यम से कश्मीर घाटी में हासिल की गई सफलताओं को दोहराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इनोवेटिव तरीकों से आतंकियों पर कार्रवाई कर एक मिसाल बनाने के लिए मोदी सरकार कटिबद्ध है और हम घाटी में आतंकवाद को नहीं पनपने देंगे।

PunjabKesari Amarnath Yatra

अमरनाथ यात्रा के लिए पूर्ण सुरक्षा कवर देने पर भी हुई चर्चा
नई दिल्ली में हुई इस बैठक में केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा के साथ ही अमरनाथ यात्रा के लिए पूर्ण सुरक्षा कवर, यात्रा मार्गों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था, राजमार्गों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने, जम्मू-कश्मीर में सभी तीर्थस्थलों और पर्यटन स्थलों पर चौकसी बरतने का भी आह्वान किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News