29वें जत्थे में जम्मू से 1550 तीर्थ यात्री कड़ी सुरक्षा में पहुंचे पहलगाम और बालटाल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 07:46 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जम्मू (संजीव) : श्री अमरनाथ यात्रा-2023 में नए रिकार्ड बनने का सिलसिला जारी है। 31 दिनों की यात्रा में अब तक 4 लाख से ज्यादा शिवभक्त श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा में विराजमान हिमलिंग के दर्शन कर चुके हैं। सोमवार को 29वें जत्थे में जम्मू से 1550 तीर्थ यात्रियों को कड़ी सुरक्षा में पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना किया गया। 

इस जत्थे में 1165 पुरुष, 354 महिलाएं, 7 बच्चे, 19 साधु और 5 साध्वियां शामिल थीं। कुल 66 छोटे-बड़े वाहनों में रवाना हुआ जत्था शाम को अपने गंतव्य पहलगाम और बालटाल में सफलतापूर्वक पहुंच गया। रात्रि को विश्राम के बाद मंगलवार सुबह यह जत्था पवित्र गुफा की तरफ यात्रा शुरू करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News