Amarnath Yatra 2023: श्री अमरनाथ यात्रा के काफिले में शामिल सुरक्षा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 3 घायल
punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 07:38 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जम्मू/रामबन (मनीष): श्री अमरनाथ यात्रा के काफिले में शामिल सुरक्षा वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से ड्राइवर समेत 3 लोग घायल हो गए। घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार श्री अमरनाथ यात्रियों को कश्मीर ले जा रहे यात्रा काफिले में शामिल एस्कार्ट वाहन जे.के.02बी-4095 गंगरू इलाके में सड़क पर फिसल गया। इस हादसे में ड्राइवर अंकुश शर्मा पुत्र सुखचैन शर्मा निवासी रूप नगर जम्मू और 2 अमरनाथ यात्री आदर्श कुमार पुत्र हजारी लाल शर्मा निवासी रिहाड़ी कालोनी एवं मंजू शर्मा घायल हो गए। इन्हें रामसू अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
