Amarnath Yatra 2023: आज बर्फानी बाबा के दर्शन करेंगे श्रद्धालु

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 07:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जम्मू (उदय): देश के कोने-कोने से आए श्री अमरनाथ श्रद्धालु शनिवार को बर्फानी बाबा के पवित्र अमरनाथ गुफा में दर्शन करेंगे। वैदिक मंत्रोचारण के साथ सुबह पूजा के बाद बाबा बर्फानी के दर्शनों की अनुमति प्रदान की जाएगी। जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा समेत केंद्रीय नेताओं के भी प्रथम दर्शन करने की संभावना है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने देश-विदेश में बर्फानी बाबा के दर्शनों के लिए लाइव आरती और दर्शन की व्यवस्था की है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

श्री अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे के साथ श्रद्धालु अपने गंतव्य तक पहुंच गए हैं। देश-विदेश से श्रद्धालु जम्मू पहुंच रहे हैं। जिन श्रद्धालुओं ने पंजीकरण नहीं करवाया है, उनका तत्काल पंजीकरण किया जा रहा है। पंजीकरण के बाद टोकन मिलने पर आर.आई.एफ.डी. कार्ड प्रदान किया जाएगा ताकि यात्रा में शामिल हो सकें।

नवयुग टनल पार करने बारे दिशा-निर्देश जारी
यातायात विभाग ने श्री अमरनाथ यात्रा के लिए सलाह जारी की है कि जम्मू से चलने वाली अमरनाथ यात्रा के वाहनों को दोपहर 2 बजे तक नवयुग टनल पार करनी होगी। इसके अलावा मीर बाजार, लासजन, बालटाल जाने वाले वाहनों को मगम 3 बजे तक रास्ता पार करना होगा। इसी तरह नुनवान बेस कैंप से जम्मू की ओर आते समय 1 बजे तक वाहन छोड़े जाएंगे।

PunjabKesari Kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News