Akshaya Tritiya 2020: दीपावली के उपरांत बना लक्ष्मी प्राप्ति का योग

Thursday, Apr 23, 2020 - 09:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अक्षय तृतीया को धन प्राप्ति के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है। जिस प्रकार दीपावली पर लक्ष्मी की कृपा प्राप्त की जा सकती है उसी तरह अक्षय तृतीया पर भी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उपाय किए जा सकते हैं।

अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार उपाय

मेष राशि: लाल कपड़े में मसूर दाल बांधकर लक्ष्मी जी पर चढ़ाकर पूजा घर या व्यावसायिक स्थल में रखें।

वृष राशि: गुलाबी कपड़े में कमलगट्टे बांध कर लक्ष्मी जी पर चढ़ाकर पूजा घर या व्यावसायिक स्थल में रखें।

मिथुन राशि: हरे कपड़े में कांसे का बर्तन बांध कर लक्ष्मी जी पर चढ़ा कर पूजा घर या व्यावसायिक स्थल में रखें।

कर्क राशि: सफ़ेद कपड़े में साबूदाना बांध कर लक्ष्मी जी पर चढ़ाकर पूजा घर या व्यावसायिक स्थल में रखें।

सिंह राशि: मेहरून कपड़े में शहद की शीशी बांध कर लक्ष्मी जी पर चढ़ाकर पूजा घर या व्यावसायिक स्थल में रखें।

कन्या राशि: हरे कपड़े में सुपारी बांधकर लक्ष्मी जी पर चढ़ा कर पूजा घर या व्यावसायिक स्थल में रखें।

तुला राशि: रेशमी कपड़े में इत्र की शीशी बांध कर लक्ष्मी जी पर चढ़ा कर पूजा घर या व्यावसायिक स्थल में रखें।

वृश्चिक राशि: गेरुआ रंग के कपड़े में गेहूं बांध कर लक्ष्मी जी पर चढ़ा कर पूजा घर या व्यावसायिक स्थल में रखें।

धनु राशि: केसरिया रंग के कपड़े में केसर बांध कर लक्ष्मी जी पर चढ़ाकर पूजा घर या व्यावसायिक स्थल में रखें।

मकर राशि: काले कपड़े में नारियल बांधकर लक्ष्मीजी पर चढ़ाकर पूजाघर या व्यावसायिक स्थल में रखें।

कुंभ राशि: नीले कपड़े में सौंठ बांध कर लक्ष्मी जी पर चढ़ा कर पूजा घर या व्यावसायिक स्थल में रखें।

मीन राशि: पीले कपड़े में चना दाल बांधकर लक्ष्मी जी पर चढ़ाकर पूजा घर या व्यावसायिक स्थल में रखें।

Niyati Bhandari

Advertising