Akhoondji Masjid: महरौली में अखूंदजी मस्जिद स्थल पर नमाज की अनुमति नहीं

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2024 - 07:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (प.स.): दिल्ली हाईकोर्ट ने महरौली में हाल में ध्वस्त की गई ‘अखूंदजी मस्जिद’ में रमजान के दौरान नमाज की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने मुंतजमिया कमेटी मदरसा बेहरुल उलूम और कब्रिस्तान की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय ने पिछले महीने शब-ए-बारात के मौके पर श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति देने से इंकार कर दिया था और अब इस संबंध में कोई अलग दृष्टिकोण अपनाने का कोई औचित्य नहीं है। 

अदालत ने अपने हाल के आदेश में कहा कि गत 23 फरवरी का आदेश मौजूदा आवेदन के संदर्भ में भी लागू होता है और इन परिस्थितियों में, इस न्यायालय के लिए अलग दृष्टिकोण अपनाने का कोई औचित्य नहीं है। अदालत ने कहा कि इस प्रकार, यह न्यायालय वर्तमान आवेदन में मांगी गई राहत देने के लिए इच्छुक नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News