Ajmer news: अजमेर को ‘अजयमेरू’ जिला घोषित करे, दुर्ग की मुरम्मत कराए राजस्थान सरकार

Sunday, Feb 11, 2024 - 07:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 अजमेर (वार्ता): राजस्थान के अजमेर में विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को ज्ञापन भेजकर अजमेर को ‘अजयमेरू’ जिला एवं संभाग घोषित किए जाने की मांग की है। अजयमेरु 84 कोस सेवा परियोजना समिति संयोजक तरुण वर्मा, अजयमेरु धर्म जागरण परियोजना के रामस्वरूप, विश्व हिंदू परिषद के संजय शर्मा, पुजारी सेवक संघ के आनंद पुरोहित, राष्ट्रीय बजरंग दल के किशन शर्मा, गढ़ बीठली परियोजना के दुर्गा प्रसाद सहित अन्य ने जिला कलैक्टर के द्वारा भेजे ज्ञापन में अजमेर की संस्कृति एवं सांस्कृतिक धरोहरों की  रक्षार्थ  जिला और संभाग का नाम अजयमेरु घोषित करने का आग्रह किया है। समिति संयोजक तरुण वर्मा ने बताया कि अजमेर ब्रह्म तीर्थ क्षेत्र में सांस्कृतिक समानता होने के कारण संभाग को अजयमेरु संभाग घोषित किया जाए। अजेय दुर्ग और मेरू पर्वत शृंखलाओं  में बसे होने के कारण इसका नाम अजयमेरु रखा गया था। धार्मिक महत्व के अनुसार ब्रह्मा जी द्वारा मेरु पर्वत पर बैठकर तपस्वियों को अजेयता का वरदान दिया गया था। 

उन्होंने बताया कि छठी शताब्दी में चौहान शासक नागौर से अजयमेरु आए थे। उन्होंने अजयमेरु पहाड़ी पर अजयमेरु दुर्ग का निर्माण कराया था, अत: पुन: अजयमेरु दुर्ग नाम से संबोधित करना चाहिए तथा जीर्ण-शीर्ण हालत में होने के कारण दुर्ग की मुरम्मत और रखरखाव की जानी चाहिए। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि भारत के गौरव सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक को विश्व के प्रथम दुर्ग को अजयमेरु दुर्ग नामकरण कर स्थापित किया जाए।

Niyati Bhandari

Advertising