Aja Ekadashi: 2 शुभ योग में रखा जाएगा भादो माह की पहली एकादशी का व्रत, इस मुहूर्त में पाएं पूजा का दोगुना फल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2024 - 01:49 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Aja Ekadashi: भाद्रपद का महीना शुरू होते ही साथ में त्योहारों की भी शुरुआत हो जाती है। 20 अगस्त से ये महीना शुरू हो गया है और 18 सितंबर को इसका समापन हो जाएगा। भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष में पहली एकादशी का व्रत आने वाला है। हर एकादशी का नाम अलग-अलग होता है भादों माह में आने वाली एकादशी को अजा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस व्रत को रखने से साधक को भी भी धन की कमी से झूझना नहीं पड़ता है। इसके अलावा यदि आपको लगता है आपके परिवार के ऊपर किसी संकट का साया मंडरा रहा है तो ये व्रत रखने से वो दुविधा भी दूर हो जाती है। इस व्रत को करने से व्यक्ति को अंत समय में मोक्ष की प्राप्ति होती है। तो चलिए जानते हैं कब रखा जाएगा ये व्रत। 

PunjabKesari Aja Ekadashi

Aja Ekadashi Date अजा एकादशी तिथि 
पंचांग के मुताबिक कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 29 अगस्त को 1:19 ए.एम पर होगी और 30 अगस्त को 1:37 ए.एम पर इसका समापन होगा। इसके मुताबिक ये व्रत 29 अगस्त को रखा जाएगा। 

Dahi Handi: अपने जीवन को सुख-सौभाग्य की ओर बढ़ाना है तो दही हांडी पर करें यह काम

Aja Ekadashi: 2 शुभ योग में रखा जाएगा भादो माह की पहली एकादशी का व्रत, इस मुहूर्त में पाएं पूजा का दोगुना फल 

Dahi Handi: आज मनाया जाएगा श्री कृष्ण की बाल लीला से प्रेरित दही हांडी उत्सव

Dahi Handi: इस जगह से हुई थी श्री कृष्ण के प्रिय दही की शुरुआत

Daily horoscope : आज ये राशियां नए अवसरों का करेंगी वेलकम

मानो या न मानो: कब होता है, चन्द्र दर्शन निषेध कलंक चतुर्थी या सिद्धिविनायक व्रत के दिन ?

नंद उत्सव: आज रात तक करें 9 उपाय, ग्रहों के कोप से छुटकारा दिलाएंगे नवग्रह

Nandotsav: पौराणिक कथा के साथ जानिए, किस तरह मचेगी आज धूम

Two auspicious yogas are being formed on Aja Ekadashi अजा एकादशी में बन रहे दो शुभ योग 
इस बार की अजा एकादशी के दिन दो शुभ योगों का निर्माण होने जा रहा है। पहले शुभ योग और फिर सिद्धि योग का निर्माण होगा। इसके अलावा सर्वार्थ सिद्धि योग 30 अगस्त को शाम को शुरू होगा। 

PunjabKesari Aja Ekadashi

इन योगों में आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको मनचाहा फायदा देखने को मिलेगा। कोई भी नया कार्य शुरू करने के लिए ये समय बहुत शुभ है। 

Aja Ekadashi significance अजा एकादशी महत्व 
हिन्दू धर्म में हर एकादशी का अपना ही एक अलग महत्व होता है। जगत के पालनहार को खुश करने के लिए ये दिन बहुत ही बेहतरीन माना जाता है। इस व्रत को करने से व्यक्ति से हुए जाने-अनजाने पापों से मुक्ति मिलती है और अंत समय में बैकुंठ की प्राप्ति होती है। इसके अलावा ये व्रत साधक को  अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य फल देता है।

PunjabKesari Aja Ekadashi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News