आज से एक महीने बाद शुरु होंगे नवरात्रि, धन से अपना संसार भरने के लिए करें ये काम

Friday, Sep 18, 2020 - 05:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Adhik maas 2020: सनातन पंचांग की मान्यता के अनुसार वर्ष के सातवें महीने को आश्विन नाम से पुकारा जाता है। ये भाद्रपद महीने के उपरांंत और कार्तिक माह से पूर्व आता है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। आश्विन महीने में पितरों के श्राद्ध् और शारदीय नवरात्रि आते हैं। ज्योतिष विद्वानों के अनुसार 2020 में अश्विनी मास 3 सितंबर से शुरु हो चुका है और 2 अक्टूबर तक रहेगा।

2020 के हिन्दू महीने आश्विन माह में ही अधिक मास यानि मलमास या पुरुषोत्तम मास का प्रारंभ हो रहा है। जो 18 सितंबर 2020 से 16 अक्टूबर 2020 तक रहने वाला है। श्राद्ध पक्ष समाप्त होने के ठीक एक महीने बाद नवरात्रि का प्रारंभ हो जाएगा।

दैनिक जीवन में उपयोगी टोटके
गुरुवार के दिन किसी भी महिला को सुहाग सामग्री दान में देने का क्रम बनाएं।

सफेद वस्तुओं का दान करने से लक्ष्मी योग बनता है।

धन संबंधी कार्य के लिए निकलने से पूर्व घर में स्थापित धनदायक यंत्र, तांत्रिक वस्तुओं अथवा गणेश जी के दर्शन अवश्य कर लें व उन पर पुष्प अर्पित कर एक पुष्प अपने पास रख लें।

नए कार्य, व्यवसाय, नौकरी, रोजगार आदि शुभ कार्यों पर प्रस्थान करते समय घर की कोई महिला एक मुट्ठी काले उड़द उस व्यक्ति के ऊपर से उतार कर भूमि पर छोड़ दे तो वह कार्य सिद्ध होगा।

जब भी बाहर से घर आएं तो कुछ न कुछ लेकर ही प्रवेश करें। चाहे वह कोई पेड़ का पत्ता ही क्यों न हो।

काली हल्दी की एक गांठ शुभ मुहूर्त में प्राप्त कर अपने घर में, व्यवसायी अपने कैश बॉक्स में तथा अपने गल्ले में रखें।

Niyati Bhandari

Advertising