Vastu: पैसों की नहीं होती बचत, तो अपनाएं ये टिप्स

Wednesday, Apr 20, 2022 - 03:29 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
ज्यादातर महिलाओं में ये आदत पाई जाती हैं कि वह घर के किसी भी कोने में इधर-उधर पैसे रख देती हैं, पर क्या ऐसा करना ठीक माना गया है। अगर महिलाओं के लिहाज़ से सोचें तो वे केवल ऐसा इसलिए करती हैं ताकि वो किसी न किसी तरह से पैसों को जमा कर सके। अगर बात करें वास्तु शास्त्र की तो मानें तो घर की किन्हीं जगहों पर पैसे रखना बेहद अशुभ होता है। जी हां, वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में गलत दिशा-दशा में रखे पैसे व्यक्ति की कंगाली का कारण बन जानते हैं। तो चलिए बिना देर किए हुए जानते हैं कौन सी हैं वो दिशाएं जहां पैसे रखने से नुकसान होता है।  


यहां पैसे रखने से होती है धन हानि -
वास्तु शास्त्री बताते हैं वायव्य दिशा यानि उत्तर और पश्चिम दिशा के मध्य में पैसे, कीमती कागज और गहने नहीं रखने चाहिए। माना जाता है कि इस दिशा में चोरी होने की आशंका अधिकतर होती है। वास्तु में इस दिशा का मुख्य तत्व वायु को बताया गया है जो पैसों के संबंध में उपयुक्त नहीं माना जाता। 

इन जगहों पर नहीं रखना चाहिए पैसा- 
वास्तु के अनुसार घर की तिजोरी और दुकान का गल्ला भूलकर भी ऐसी जगह स्थान पर न रखें जहां पानी या पानी से संबंधित कोई वस्तु रखी हुई है। अगर कोई इस जगह पैसा रखता है तो इसका परिणाम ये होता है कि रखने वाले व्यक्ति का पैसा भी पानी की तरह बहता चला जाता है। 
चमत्कारी यंत्र को करें स्थापित -
जिस किसी व्यक्ति के घर में सुख-समृद्धि की कमी हो तो और दुकान में बढ़ोतरी चाहता हो उसे घर आदि मंगल यंत्र की स्थापना करनी चाहिए। इससे न सिर्फ चोरी होने का भय खत्म होता है बल्कि देवी लक्ष्मी का वास भी होता है। इसके अलावा वास्तु के नियम अनुसार पैसों को हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए, इससे चोरी होने का भय खत्म होता है लेकिन ध्यान रखें, कि इस दिशा में जब आप पैसे रख रहे हों तो कोई भी खिड़की-दरवाजे न हो । 

Jyoti

Advertising