अपमान का बदला लेने से पहले सोचें 1 बात, सामने वाला बन जाएगा आपका मुरीद

Thursday, Jan 05, 2017 - 11:08 AM (IST)

एक फकीर यात्रा के दौरान गांव से गुजरे। कुछ लोगों ने उन्हें अपशब्द कहने के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। इस पर फकीर ने कहा, ‘‘मैं कल आकर उत्तर दूंगा।’’ 


लोग बहुत हैरान हुए। फकीर से उन्होंने कहा, ‘‘हमने तुम्हारा अपमान किया है, तुम्हारे बारे में अभद्र बातें कहीं, तुम हमसे झगडऩे की बजाय कल आकर उत्तर देने की बात कर रहे हो।’’ 


फकीर ने कहा, ‘‘पहले मैं घर जाकर सोचूंगा कि तुम लोगों ने जो अपमान किया है, कहीं वह ठीक तो नहीं। हो सकता है तुम लोगों ने जो बुराइयां मुझमें बताई हैं वे सचमुच मुझमें हों इसीलिए पहले मैं जांच करूंगा। फिर कल आकर उत्तर दूंगा। इसमें झगड़ा कैसा?’’ 


फकीर की महानता गांव के लोगों को अब समझ में आ गई। अपने व्यवहार से लज्जित वे सभी फकीर के पैरों में गिर पड़े। हमें किसी भी बात का तुरंत उत्तर देने की बजाय पहले उस बारे में विचार करना चाहिए। हो सकता है आप सही हों लेकिन गलत भी तो हो सकते हैं।

Advertising