Abu Dhabi Mandir: अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर सभी श्रद्धालुओं के लिए खुला

Saturday, Mar 02, 2024 - 06:51 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अबू धाबी (प.स.): संयुक्त अरब अमीरात का पत्थर से बना पहला हिंदू मंदिर, जिसका उद्घाटन 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, शुक्रवार को आम जनता के लिए खोल दिया गया।

मंदिर का निर्माण बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बी.ए.पी.एस.) के ‘हिंदू मंदिर हैंडल’ द्वारा एक्स हैंडल पर पोस्ट में कहा गया- ‘प्रतीक्षा समाप्त हुई ! अबू धाबी मंदिर अब सभी आगंतुकों और उपासकों के लिए खुला है। ’बी.ए.पी.एस. द्वारा लगभग 700 करोड़ रुपए की लागत से दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल रहबा के पास अबू मुरीखा में 27 एकड़ की साइट पर किया गया। 14 फरवरी को मोदी द्वारा ‘वास्तुशिल्प के चमत्कार’ के उद्घाटन के अवसर पर एक भव्य समारोह में लगभग 5,000 लोगों ने भाग लिया था। 

Prachi Sharma

Advertising