Daily horoscope : आज इन राशियों के जीवन में होगी खुशियों की Entry

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 07:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष :  सितारा पूर्व दोपहर तक कारोबारी काम संवारने तथा इज्जत-मान देने वाला, मगर बाद में विपरीत हालात के साथ निपटना पड़ सकता है।

वृष: सितारा पूर्व दोपहर तक कामयाबी देने तथा आम हालात में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, फिर बाद में कारोबारी बेहतरी होगी।

मिथुन: सितारा आम तौर पर स्ट्रांग जो हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ रखेगा, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।

कर्क : सितारा पूर्व दोपहर तक ढीला इसलिए अपने आपको हर तरह से बेगाने झमेलों से बचाकर रखना होगा, फिर बाद में आम बेहतरी होगी।

सिंह : सितारा पूर्व दोपहर तक कामकाजी कामों के लिए अच्छा किंतु बाद  में सेहत की तरफ से कुछ परेशानी रहने का डर।

आज का राशिफल 2 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (2nd November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 2 नवंबर- तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई, यूं ही नहीं दिल लुभाता कोई

कन्या : सितारा पूर्व दोपहर तक मन को परेशान तथा डिस्टर्ब रख सकता है, मगर बाद में हर मोर्चे पर बेहतरी होगी।

तुला: सितारा पूर्व दोपहर तक बेहतर किंतु बाद में सोच में अचानक नेगेटिविटी बढ़ने का डर।

वृश्चिक : आम सितारा बलवान जो हर मोर्चे पर आपको हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, तेज, प्रभाव दबदबा भी बना रहेगा।

धनु : सितारा पूर्व दोपहर तक कामकाजी कामों में व्यस्त रखने वाला, किंतु बाद में समय सफलता देने वाला बनेगा।

मकर : सितारा पूर्व दोपहर तक कारोबारी कामों को संवारने वाला, फिर बाद में भागदौड़ बढ़ सकती है।

कुंभ: सितारा कामकाजी कामों में कामयाबी देने तथा हर मोर्चे पर कदम बढ़त की तरफ रखने वाला।

मीन : सितारा पूर्व दोपहर तक एहतियात परेशानी देने वाला, मगर बाद में हर फ्रंट पर कामयाबी मिलेगी, इज्जत-मान में बढ़ौतरी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News