आज का पंचांग- 24 मई, 2022

Tuesday, May 24, 2022 - 08:27 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज दिन है मंगलवार का दिनांक 24 मई, 2022,  कृष्ण पक्ष। हिंदू मास ज्येष्ठ, तिथि नवमी

नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद रहेगा। आज का योग है विष्कुंभ और करण वणिज रहेगा। आज के खास दिन पर सूर्य वृष राशि में रहेंगे और चंद्र कुंभ राशि में रहेंगे। अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगा। राहुकाल रहेगा दोपहर 03 बजकर 44 मिनट से शाम 05 बजकर 27 मिनट तक। दिशा शूल उत्तर की तरफ रहेगा। तो फिलहाल उत्तर दिशा की ओर यात्रा टाल दें।

Aaj Ka Shubh Muhurat: आज ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगलवार है। इसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है। इस रोज बजरंगबली की विशेष पूजा की जाती है। जिससे जीवन में चल रहे हर तरह के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ  महीने में मंगलवार के दिन ही पहली बार हनुमान जी और श्रीराम का मिलन हुआ था इसलिए इसे बड़ा मंगलवार कहते हैं।

Second bada mangal ka upay: जीवन में चल रहे अनिष्टों को दूर करने के लिए आज अवश्य करें ये काम
मीठे पानी का दान करें।
जल का दान करें।
घर के बाहर कुत्तों के लिए मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर रखें।
राहगिरों के लिए जल सेवा करें।
अपने घर की बालकनी में पक्षियों के लिए पानी का कटोरा भर कर रखें।

Niyati Bhandari

Advertising