लव राशिफल- कब से हैं दिल में मेरे, आरमां कई अनकहे...

Tuesday, Dec 19, 2023 - 10:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- आज प्यार की डगर पर सोच-समझकर चलना होगा। कोई बाहर का आपके रिश्ते में दरार लाने का प्रयास करेगा। उसकी बातों में न आकर अपने प्रेम पर विश्वास रखें।

वृष- आज साथी को लेकर दूसरों से बहुत कुछ सुनने को मिल सकता है। आप समझदारी से काम लें, अपनी प्रतिक्रिया न दें, जब तक पार्टनर से सच का पता न लग जाए।

मिथुन- आज किसी पर आपका दिल आ सकता है। नया रिश्ता शुरु करना चाह रहे हैं तो पहले सामने  वाले की फिलिंग समझने का प्रयास करें।

कर्क- आज सोशल नेटवर्किंग के जरिए किसी के साथ टाइम पास कर सकते हैं। ध्यान रहे, ऐसा करके बेवजह समय बर्बाद होगा और मुसिबत भी गले पड़ सकती है।

सिंह- आज आपके प्रेम की परीक्षा हो सकती है। धैर्य और समझदारी से काम लें, अवश्य कामयाब होंगे। कोई भी ऐसा काम न करें जिससे रिश्ता कमजोर हो।

कन्या- आज लव लाइफ में बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। साथी पर कोई भी बात थोपना भारी पड़ सकता है। संभल कर रहें।

तुला- अनबन की स्थिति को दिल से दूर करना चाहते हैं तो साथी को खुश करने के लिए हर संभव प्रयास करें। उनसे खुलकर बातचीत करें।

वृश्चिक- साथी से मनचाहा प्यार चाहते हैं तो आपको सलाह दी जाती है की उनसे दोस्ताना व्यवहार रखें। आज ये ट्राय करके देखें। फिर देखें खुशियां कैसे आपके दामन में आती हैं।

धनु- आज साथी के साथ प्यार भरा वक्त कटेगा। जो बहुत प्रसन्नता देगा। भविष्य को लेकर भी कोई प्लान कर सकते हैं। जो अच्छे परिणाम देगा।

मकर- आज अपने दिल में दफन भावनाओं को साथी के सामने खोलकर रखने का दिन है। ऐसा करके  अपना मनचाहा मुकाम हासिल करने में कामयाब होंगे।

कुंभ- आज साथी को आकर्षित करने के लिए बहुत सारे यत्न करने होंगे। फिर कहीं जाकर उनसे प्यार भरी नज़र की उम्मीद कर सकते हैं।

मीन- आज साथी किसी परेशानी में आ सकते हैं, अपने सुझाव और प्यार से उन्हें शाम तक नार्मल करने में आप कामयाब होंगे। वो आपके इस रवैये से बहुत खुश होंगे।

Niyati Bhandari

Advertising