आज का पंचांग- 5 फरवरी, 2024
punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2024 - 06:42 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Aaj ka Panchang 5th February 2024: आज दिन है सोमवार का दिनांक 05 फरवरी, 2024, कृष्ण पक्ष । हिंदू मास पौष, तिथि दशमी (सायं 5.25 तक) तथा तदोपरांत तिथि एकादशी, नक्षत्र ज्येष्ठा रहेगा। आज का योग व्याघात है और करण विष्टि रहेगा। आज का अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से लेकर 12 बजकर 57 मिनट तक रहेगा। राहुकाल रहेगा सुबह 08 बजकर 29 मिनट से लेकर 09 बजकर 51 मिनट तक। दिशाशूल पूर्व दिशा की तरफ रहेगा तो फिलहाल के लिए पूर्व दिशा की ओर यात्रा टाल दें। आज कोई भी पर्व, दिवस तथा त्यौहार नहीं है।
सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति:-
सूर्य मकर में
चन्द्रमा वृश्चिक में
मंगल धनु में
बुध मकर में
गुरु मेष में
शुक्र धनु में
शनि कुंभ में
राहू मीन में
केतु कन्या में