आज का पंचांग- 2 नवंबर, 2023
punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2023 - 07:09 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज दिन है गुरुवार का, दिनांक 02 नवंबर, 2023, कृष्ण पक्ष। हिंदू मास कार्तिक, तिथि पंचमी, नक्षत्र आर्द्रा रहेगा। आज का योग शिव है और करण तैतिल रहेगा। आज के खास दिन पर सूर्य तुला राशि में रहेंगे और चंद्र मिथुन राशि में रहेंगे। आज का अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 42 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा। आज राहुकाल रहेगा दोपहर 01 बजकर 27 मिनट से लेकर 02 बजकर 50 मिनट तक आज का दिशाशूल दक्षिण दिशा की तरफ रहेगा, तो फिलहाल के लिए दक्षिण दिशा की ओर यात्रा टाल दें।
सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति:-
सूर्य तुला में
चन्द्रमा वृष में
मंगल तुला में
बुध तुला में
गुरु मेष में
शुक्र सिंह में
शनि कुंभ में
राहू मीन में
केतु कन्या में