आज का पंचांग- 2 नवंबर, 2023

punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2023 - 07:09 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

आज दिन है गुरुवार का, दिनांक 02 नवंबर, 2023, कृष्ण पक्ष। हिंदू मास कार्तिक, तिथि पंचमी, नक्षत्र आर्द्रा रहेगा। आज का योग शिव है और करण तैतिल रहेगा। आज के खास दिन पर सूर्य तुला राशि में रहेंगे और चंद्र मिथुन राशि में रहेंगे। आज का अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 42 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा। आज राहुकाल रहेगा दोपहर 01 बजकर 27 मिनट से लेकर 02 बजकर 50 मिनट तक आज का दिशाशूल दक्षिण दिशा की तरफ रहेगा, तो फिलहाल के लिए दक्षिण दिशा की ओर यात्रा टाल दें।

PunjabKesari AajKaHindiPanchang
सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति:-

PunjabKesari AajKaHindiPanchang
सूर्य तुला में
चन्द्रमा वृष में
मंगल तुला में
बुध तुला में
गुरु मेष में
शुक्र सिंह में
शनि कुंभ में
राहू मीन में
केतु कन्या में

PunjabKesari AajKaHindiPanchang


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News