आज का पंचांग- 14 मार्च, 2023
punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2023 - 07:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
14 मार्च 2023, मंगलवार चैत्र कृष्ण तिथि सप्तमी (रात 8.23 तक) तथा तदोपरांत तिथि अष्टमी
विक्रमी सम्वत् : 2079, चैत्र प्रविष्टे 1, राष्ट्रीय शक सम्वत् : 1944, दिनांक : 23 (फाल्गुन), हिजरी साल 1444, महीना शब्बान, तारीख : 21, सूर्योदय : प्रात: 6.44 बजे, सूर्यास्त : सायं 6.31 बजे (जालंधर टाइम), नक्षत्र : अनुराधा (प्रात: 8.13 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र ज्येष्ठा, योग : वज्र (बाद दोपहर 3.13 तक) तथा तदोपरांत योग सिद्धि, चंद्रमा : वृश्चिक राशि पर (पूरा दिन-रात), प्रात: 8.13 के उपरांत जन्मे बच्चे को ज्येष्ठा नक्षत्र की पूजा लगेगी, भद्रा रहेगी (प्रात: 8.56 तक)। दिशा शूल : उत्तर एवं वायव्य दिशा के लिए, राहू काल: बाद दोपहर तीन से साढ़े चार बजे तक। पर्व, दिवस तथा त्यौहार :विक्रमी चैत्र संक्रांति, सूर्य 15 मार्च प्रात: 6.34 (जालंधर टाइम) पर मीन राशि पर प्रवेश करेगा, शीतला सप्तमी, श्री ऋषभ देव जयंती (जैन)।
सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति:-
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
सूर्य कुंभ में
चन्द्रमा वृश्चिक में
मंगल मिथुन में
बुध कुंभ में
गुरु मीन में
शुक्र मेष में
शनि कुंभ में
राहू मेष में
केतु तुला में
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल

दरिद्रता दूर करेगा श्रीयंत्र का ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी