आज का पंचांग- 28 नवंबर, 2022
punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2022 - 06:39 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मार्गशीर्ष शुक्ल तिथि पंचमी (दोपहर 1.36 तक) तथा तदोपरांत तिथि षष्ठी ।
विक्रमी सम्वत् : 2079, मार्गशीर्ष प्रविष्टे 13, राष्ट्रीय शक सम्वत् : 1944, दिनांक : 7 (मार्गशीर्ष), हिजरी साल 1444, महीना जमादि उल अव्वल, तारीख : 3, सूर्योदय : प्रात: 7.10 बजे, सूर्यास्त : सायं 5.21 बजे (जालंधर टाइम), नक्षत्र : उत्तराषाढ़ा (प्रात: 10.29 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र श्रवण, योग: वृद्धि (सायं 6.04 तक) तथा तदोपरांत योग ध्रुव, चंद्रमा : मकर राशि पर प्रवेश करेगा (पूरा दिन-रात)। दिशा शूल : पूर्व एवं ईशान दिशा के लिए, राहू काल : प्रात: साढ़े सात से नौ बजे तक। पर्व, दिवस तथा त्यौहार : श्री पंचमी, नाग पंचमी, श्री राम विवाहोत्सव, स्कंद (ग्रह)षष्ठी।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति:-
सूर्य वृश्चिक में
चन्द्रमा मकर में
मंगल वृष में
बुध वृश्चिक में
गुरु मीन में
शुक्र वृश्चिक में
शनि मकर में
राहू मेष में
केतु तुला में
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई, शराब बेचते कारिंदे को किया काबू

राष्ट्रपति मुर्मू से सिंगापुर के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुंदरेश मेनन ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

त्रिपुरा विधानसभा में 259 उम्मीदवार चुनावी रण में, 16 फरवरी को होगा मतदान

कैंडी, डोनट्स, आइसक्रीम खाने से भी हो सकता है कैंसर! अभी से कर लें Ultra- Processed Food से परहेज