आज का पंचांग- 19 नवंबर, 2022
punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 07:54 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
19 नवम्बर 2022, शनिवार मार्गशीर्ष कृष्ण तिथि दशमी (प्रात: 10.30 तक) तथा तदोपरांत तिथि एकादशी
विक्रमी सम्वत् : 2079, मार्गशीर्ष प्रविष्टे 4, राष्ट्रीय शक सम्वत् : 1944, दिनांक : 28 (कार्तिक), हिजरी साल 1444, महीना रबि उल्सानी, तारीख : 23, सूर्योदय : प्रात: 7.02 बजे, सूर्यास्त : सायं 5.23 बजे (जालंधर टाइम), नक्षत्र : उत्तरा फाल्गुनी (19-20 मध्य रात 12.14 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र हस्त, योग: विष्कुंभ (19-20 मध्य रात 12.24 तक) तथा तदोपरांत योग प्रीति, चंद्रमा : कन्या राशि पर (पूरा दिन-रात), भद्रा रहेगी (प्रात: 10.30 तक)। दिशा शूल : पूर्व एवं ईशान दिशा के लिए, राहू काल : प्रात: नौ से साढ़े दस बजे तक, पर्व, दिवस तथा त्यौहार : श्रीमती इंदिरा गांधी जन्म दिवस, महारानी लक्ष्मीबाई जयंती, सिटीजन-डे।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति:-
सूर्य वृश्चिक में
चन्द्रमा कन्या में
मंगल वृष में
बुध वृश्चिक में
गुरु मीन में
शुक्र वृश्चिक में
शनि मकर में
राहू मेष में
केतु तुला में
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

मुगल गार्डन का नाम बदलने पर भड़कीं मायावती, बोलीं- धर्मान्तरण, बायकाट व नफरती भाषणों के जरिए लोगों का ध्यान बांट रही सरकार

देश में खत्म होने की कगार पर पहुंचा कोरोना वायरस, 24 घंटे में सामने आए मात्र इतने नए मामले

मासिक दुर्गाष्टमी: आज इन राशियों को मिलेंगे नए अवसर

UP MLC Election : कल होंगे शिक्षक और स्नातक खंड की पांच सीटों पर मतदान, SP-BJP में कड़ा मुकाबला