आज का पंचांग- 22 दिसंबर, 2021
punjabkesari.in Wednesday, Dec 22, 2021 - 08:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Panchang- आज दिन है बुधवार का दिनांक 22 दिसंबर 2021, कृष्ण पक्ष। हिंदू मास पौष, तिथि तृतीया, नक्षत्र पुष्य रहेगा। आज का योग है इन्द्र और करण विष्टि रहेगा। सूर्य धनु राशि में रहेंगे और चंद्र कर्क राशि में रहेंगे। राहुकाल रहेगा दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से 01 बजकर 37 मिनट तक। दिशा शूल उत्तर की तरफ रहेगा तो फिलहाल उत्तर दिशा की ओर यात्रा टाल दें।
आज विशेष पर्व, तिथि और त्योहार है- अखुरथ संकष्टी चतुर्थी, चतुर्थी तिथि का आरंभ 22 दिसंबर को शाम 4 बजकर 52 मिनट पर होगा और 23 दिसंबर को रात 6 बजकर 27 मिनट पर समाप्त होगी।
आज का महाउपाय है- गणेश जी को साबुत चावल के दाने अर्पित करें, सभी बिगड़े काम बनेंगे।
यदि आपके कार्य सहजता से सफल नहीं होते, या कार्य करने में परेशानियां अधिक, या बार-बार आती हैं तो निम्र प्रयोग करें : प्रात:काल 7.00 से 9.00 बजे के बीच (बुधवार अधिक उपयुक्त) कच्चा सूत लेकर सूर्य देव के सामने मुंह करके खड़े हो जाएं। फिर सूर्य देव को नमस्कार करके ॐ ह्रीं घृणि सूर्य आदित्य श्रीं’ मंत्र बोलते हुए सूर्य को जल चढ़ाएं। जल में रोली, चावल, चीनी तथा लाल पुष्प डाल लें। इसके बाद कच्चे सूत को सूर्य देव की तरफ करते हुए, गणेश जी का स्मरण करते हुए, सात गांठे लगाएं। ध्यान रहे कि एक गांठ पर दूसरी गांठ न आए। इसके बाद इस सूत को किसी ताबीज में रखकर अथवा प्लास्टिक में लपेटकर, अपनी कमीज की जेब में रख लें या गले में धारण करें। आपके बिगड़े, काम बनने लगेंगे। अधिक अनुकूलता हेतु ऊपर दिए सूर्य मंत्र का जप 1 माला रोज 42 दिन तक करें।