आज का पंचांग- 13, जून 2019

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 08:34 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
आज 13 जून, 2019 गुरुवार, ज्येष्ठ शुक्ल तिथि एकादशी (सायं 4.50 तक) और तदोपरांत तिथि द्वादशी। हिंदू धर्म में एकादशी तिथि को बहुत ही खास माना जाता है। ये तिथि भगवान विष्णु को अति प्रिय है। बता दें आज यानि ज्येष्ठ शुक्ल ग्यारस पर निर्जला एकादशी मनाई जाएगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन श्री हरि का पूजन करना बहुत ही लाभदायक माना जाता है। वैसे आज का दिन हर तरह से शुभ और लाभप्रद है परंतु फिर भी किसी काम को करने से पहले राहुकाल आदि के बारे में जान लें क्योंकि शास्त्रों के अनुसार राहुकाल के दौरान कोई भी शुभ काम करना वर्जित माना जाता है। 
PunjabKesari, Ganesh Ji, गणेश, Sri Ganesh
विक्रमी सम्वत्: 2076 
ज्येष्ठ प्रविष्टे: 30, राष्ट्रीय शक 
सम्वत्: 1941
दिनांक: 23 (ज्येष्ठ)
हिजरी साल: 1440
महीना: शब्वाल
तारीख: 9
सूर्योदय: 5.27 बजे
सूर्यास्त: 7.29 बजे (जालंधर समय)
नक्षत्र: चित्रा (प्रात: 10.55 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र स्वाति। 
योग: परिध (13-14 मध्य रात 1.22 तक), चंद्रमा तुला राशि पर (पूरा दिन-रात), भद्रा रहेगी (प्रात: 5.39 से लेकर सायं 4.50 तक)। 
पर्व, दिवस तथा त्यौहार: निर्जला एकादशी व्रत, गायत्री जयंती।
दिशा शूल: दक्षिण एवं आग्नेय दिशा के लिए। 
राहुकाल: दोपहर 01.30 से 03.00 बजे तक। 
PunjabKesari, निर्जला एकादशी, Nirjala Ekadashi
सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति :-
सूर्य वृष में
चंद्रमा तुला में
मंगल मिथुन में
बुध मिथुन में
गुरु वृश्चिक में
शुक्र वृष में
शनि धनु में
राहू मिथुन में
केतु धनु में
PunjabKesari, Today Rashifal, Rashifal, राशिफल, Zodiac signs


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News