Aaj Ka Good Luck (1st February, 2022): इस 1 प्रयोग से चमकाएं अपनी सोई किस्मत

Tuesday, Feb 01, 2022 - 09:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Aaj Ka Good Luck (1st February, 2022): आज विक्रमी सवंत 2078, पौष तिथि 30, माघ तिथि 15 कृष्ण पक्ष अमावस्या अभिजीत मुहूर्त 12.18 से 1.02 दोपहर को है।  

शास्त्रों के अनुसार अमावस्या का दिन पितरों से जुड़ा हुआ है। जिनकी कुंडली में बृहस्पति दूसरे, पांचवें, नौंवें, ग्यारहवें और बारहवें घर में राहु अकेला हो या बृहस्पति राहु हो यह सूर्य राहु हो तो ये योग बनता है तो इस दिन करें ये उपाय- 

11 लौटे जल पीपल के वृक्ष पर चढ़ाएं और शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाएं। 

अपने बुजुर्गों के नाम से 7 लोगों को भोजन कराओ या सात तरह का आनाज अलग-अलग पैक करवा कर अपनी इच्छा अनुसार जरूरतमंदों में बांट दो।

आज मंगलवार है तो जिनका जन्म मंगलवार के दिन हुआ है और कुंडली में मंगल की स्थिति अच्छी नहीं है या आपको बार-बार गुस्सा आता है और मित्रों व भाईयों से अनबन रहती है या बार-बार चोट लगती है। जो लोग खाने-पीने के काम से जुड़े हों और बार- बार काम में समस्या आ रही हो और कभी बिजली का सामान खराब होता है तो ये करे उपाय-

हनुमान जी के चरणों पर चांदी का वर्क लगाओ और चमेली के तेल का दीया जलाओं।

एक चकौर पीले कागज़ पर लाल सिंदूर पर अपनी मनोकामना लिख कर हनुमान जी जी के चरणों में रख दो।

आशू मल्होत्रा
ashumalhotra629@gmail.com

Niyati Bhandari

Advertising