मंत्र नहीं, ये हैं शक्तिशाली अस्त्र जो दूर कर सकते हैं जीवन की हर पीड़ा

Wednesday, Mar 11, 2020 - 01:20 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हिंदू धर्म में जहां एक तरफ़ पूजा-पाठ का अधिक महत्व है। तो वहीं दूसरी ओर इस दौरान एक और काम करना अधिक अनिवार्य माना जाता है। मगर बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। यही कारण है कि आज भी लोग इस बात से अंजान है इसके बिना प्रत्येक देवी-देवता की पूजा अर्चना अधूरी मानी जाती है। इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति कम समय होने के कारण विधिवत भगवान का पूजन न कर पाए तो केवल कुछ चमत्कारी मंत्रों का जाप करने से उस जातक की लाइफ से सभी तरह की परशानियां खत्म हो सकती हैं। हम जानते हैं ये पढ़ने के बाद अब आपके मन में इन मंत्रों को जानने की इच्छा ज़रूरी जागी होगी जिनके जाप से आपकी समस्याओं का हमेशा हमेशा के लिए खात्मा हो सकता है। तो चलिए आपके इंतज़ार को खत्म करते आपको बताते हैं इन मंत्रों के बारे में जिनका सही सके उच्चारण किया जाए की जीवन के सभी पाप धुल जाते हैं और हर पीड़ा दूर हो जाती है। 

अपार धन पाने का मंत्र
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 2020 धन लाभ पाने के लिए बहुत अच्छा माना जा रहा है। इसलिए जो भी जातक इस दौरान अधिक धन लाभ पाना चाहते हैं, उनके लिए राहु की उपासना करना बहुत अच्छा हो सकता है। इसके लिए जातक को अपनवे हाथ में एक स्टील का छल्ला जरूर धारण करना चाहिए तथा साथ ही साथ नित्य सायं "ॐ रां राहवे नमः" का जप करना चाहिए।इसके अलावा इस दिन राहु की कृपा पाने के लिए व्यक्ति को रोज़ाना कुत्तों को रोटी, ब्रेड या बिस्कुट खिलाना चाहिए।

स्वास्थ्य को और बेहतर बनाने के लिए मंत्र
जिन लोगों को हर समय सेहत से संबंधी कोई न कोई परेशानी रहती है उन्हें रोज़ाना सुबह प्रातः काल उठकर लाल रंग के वस्त्र पहनकर सूर्य देव की उपासना करना चाहिए। साथ ही साखथ उन्हें सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए। साथ ही नियमित रूप से "नमः शिवाय" का जप करते हुए अपने बेहतर स्वास्थ्य की प्रार्थना करनी चाहिए। 

हर तरह के वाद विवाद से मुक्ति के लिए मंत्र
अगर कोई जातक किसी भी तरह के मुक़दमे से फंसा हो या किसी से वाद-विवाद चल रहा हो तो इसके लिए उस व्यक्ति को श्री भैरवनाथ की उपासना करनी चाहिए। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति प्रत्येक रविवार को भैरव जी के मंदिर जाकर उन्हें नारियल एवं सफ़ेद मिठाई अर्पित करता है साथ ही साथ रोज़ शाम को भैरव देव के निम्न मंत्र का जाप करता है तो जल्द ही उसे वाद-विवाद से मुक्ति मिलती है।  
मंत्र है "ॐ भं भैरवाय अनिष्टनिवारणाय स्वाहा."

कारोबार में अच्छा लाभ पाने के लिए मंत्र
हर कोई चाहता है कि उसे अपने कारोबार में लाभ प्राप्त हो परंतु कई बार कुंडली में ऐसे योग होते हैं जिनके कारण ऐसा हो पाना संभाव नहीं होता। तो अगर आपकी कुंडली में भी ऐसे योग हैं तो इनको ठीक करने के लिए सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि आप हर प्रकार की साझेदारी से बचें, लिखा पढ़ी के मामले में सावधानी बरतें। इसके अतिरिक्त रोज़ाना सुबह सूर्य देवता अर्घ्य देते हुए गायत्री मंत्र ''ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्यः धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्'' का जाप करें। बता दे किसी ज्योतिषी की सलाह लेकर एक पन्ना भी धारण कर सकते हैं।

बौद्धिक विकास के लिए मंत्र
चूंकि हिंदू धर्म में प्रथम पूज्य देव भगवान गणपति को बुद्धि और ज्ञान के देवता कहा गया है। इसलिए माना जाता है इनकी पूजा करने से अत्यंत तीव्र बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो जातक प्रत्येक बुधवार के दिन सुबह भगवान गणपति को 5 मोदक, 5 लाल गुलाब के फूल एवं पांच हरी दूर्वा की पत्तियां अर्पण करता हुआ उनके समक्ष गाय के घी का दीपक जलाकर "ॐ बुद्धिप्रदाये नमः" मंत्र का 108 बार जाप करता है उसकी बुद्धि का बहुत तीव्रता से विकास होता है

Jyoti

Advertising