आपका राशिफल: 31 जनवरी, 2020

Friday, Jan 31, 2020 - 10:08 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
तारीख 31 जनवरी दिन शुक्रवार माघ मास शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है। ज्योतिष गणना के अनुसार रेवती नक्षत्र का योग रहेगा। कहते हैं कि आज माता लक्ष्मी की आराधना का दिन होता है। इस दिन उन्हें लाल चुनरी चढ़ाने से मां हर कामा को पूरा कर देती है। बहुत से लोग आज के दिन माता को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखते हैं। मान्यता है कि माता लक्ष्मी के व्रत करने से वह हर इच्छा अपने भक्त की पूरी करती है। इसके साथ ही अपना राशइफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
Follow us on Twitter

शिशर ऋतु उत्तरायन 
आज का राहुकाल : 11.16 से 12.36

Follow us on Instagram

विक्रमी सम्वत् 2076, माघ प्रविष्टे 18, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1941, दिनांक 11, (माघ), हिजरी साल 1441, महीना जमादि उल्सानी, तारीख 5, सूर्योदय प्रात: 7.25 बजे, सूर्यास्त सायं 5.57 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र रेवती (सायं 6.10 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र आश्विनी, योग साध्य (31 जनवरी दिन-रात तथा 1 फरवरी प्रात: 5.59 तक) तथा तदोपरांत योग शुभ, चन्द्रमा मीन राशि पर (सायं 6.10 तक) तथा तदोपरांत मेष राशि पर प्रवेश करेगा, पंचक रहेगी (सायं 6.10 तक), सायं 6.10 तक जन्मे बच्चे को रेवती नक्षत्र की तथा उसके बाद आश्विनी नक्षत्र की पूजा लगेगी।
दिशा शूल: पश्चिम एवं नैर्ऋत्य दिशा के लिए, राहू काल प्रात: साढ़े दस से दोपहर बारह बजे तक। पर्व, दिवस तथा त्यौहार: श्री गुरु हरि राय जी का प्रकाश दिवस (नानकशाही कैलेंडर) विश्व कोढ़ दिवस।

Lata

Advertising