Shivling: सरयू नदी से 30 किलो का चांदी का शिवलिंग निकला

Sunday, Jul 17, 2022 - 09:18 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मऊ (इंट.): मऊ के दोहरीघाट स्थित सरयू नदी से शनिवार को 30 किलो से अधिक भारी चांदी का शिवलिंग निकला। इस शिवलिंग को थाने में रखा गया है जहां भक्तों की भीड़ लग गई। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

शनिवार को 11 बजे दिन में राममिलन साहनी नामक व्यक्ति मातेश्वरी घाट के समीप स्नान करने सरयू नदी पर गया था। तट पर स्नान करते समय नदी में कुछ ठोस पदार्थ दिखाई दिया। बालू में उसने खुदाई की तो अंदर से डेढ़ फुट लंबा व एक फुट चौड़ा चांदी का शिवलिंग निकला।

रामचंद्र निषाद की 14 वर्षीय पुत्री पूनम निषाद नदी तट पर आई और शिवलिंग की अर्चना-पूजा की। इसके बाद शिवलिंग को उठाकर मेला राम बाबा मंदिर के बगल में शिव मंदिर में रखा गया। शिवलिंग का ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अभिषेक किया। सूचना मिलते ही एस.आई. केशो राम यादव व कांस्टेबल हरकेश आशीष कुमार शिवलिंग को थाने लेकर आए।

Niyati Bhandari

Advertising