ये 3 प्रभावशाली मंत्र दिला सकते हैं आपको भूत-पिशाच से छुटकारा

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 12:01 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
वीरों के वीर हनुमान अपने भक्तों की रक्षा करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। जब भी इनका कोई भक्त संकट में होता है तो ये खुद उसके सभी कष्टों को हर लेते हैं। कहा जाता है प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन में से कुछ समस्याओं का समाधान किसी के पास नहीं होता। जिस कारण बहुत से लोग निराश होकर बैठकर जाते हैं। मगर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दुनिया की ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका हनुमान जी के पास हल न हो। मगर इनसे परेशानियों का समाधान पाने के लिए जातक को थोड़ी सी मेहनत करने की ज़रूरत होती है। घबराईए मत आपको इसके लिए बहुत कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं होगी। बस इनके कुछ आसान मंत्रों का जाप आपको इनकी कृपा दिला सकता है व साथ ही आपकी सभी टेंशन दूर हो जाएगी।
PunjabKesari, Lord hanuman Mantra
ज्योतिष शास्त्र में केवल हनुमान जी एक मात्र ऐसे देव हैं जिनकी सप्ताह के दो दिन पूजा करने का विधान है। एक मंगलवार दूसरा शनिवार। कहा जाता है जो भी जातक मंगलवार के साथ-साथ शनिवार के दिन भी श्रद्धा पूर्वक महावीर श्री बजरंग बली की आराधना करता है तो वे जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं।  

मान्यता के अनुसार जो व्यक्ति किसी समस्या से घिरा हुआ हो तो उसे शनिवार के दिन सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के बीच निम्न उपायों को ज़रूर कर लेना चाहिए।

भूत पिशाच निकट नहीं आवै, 
महावीर जब नाम सुनावे। 


श्री हनुमान चालीसा की इस पंक्ति का जाप करने से जातक पर प्रेत पिशाच व भटकती आत्माओं का साया दूर हो जाता है। इसके अलावा इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए महाबली श्री बजरंग बली के मंदिर में जाकर श्री बजरंग बली के गदा एवं पैर के सिंदूर का तिलक अपने माथे पर लगाएं। 
PunjabKesari, Lord hanuman Mantra
फिर नीचे दिए मंत्रों का 108 बार जप करें। इसके बाद एक गिलास पानी को अभिमंत्रित करके वह पानी प्रेत बाधा से पीड़ित व्यक्ति के उपर थोड़ा सा छिड़कर पूरा पानी उसे पिला दें।।

मंत्र-
ॐ हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:।
अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।।
।। ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् ।।

इसके अलावा अपनी किसी विशेष मनोकामना की पूर्ति के लिए इस मंत्र का हर शनिवार 108 बार जप करें।
।। ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते।
हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।
PunjabKesari, Lord hanuman Mantra

हर तरह बाधा से मुक्ति पाने के लिए शनिवार के दिन सुबह 4 से 6 बजे के बीच किसी प्राचीन बजरंग बली के मंदिर में जाकर लाल ऊनी आसन पर बैठकर इस निम्न मंत्र का 1100 बार जप करने के बाद 7 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।

।। ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Related News