आपका राशिफल: 21 मार्च, 2020

Saturday, Mar 21, 2020 - 10:35 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज यानि चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की उदया द्वादशी तिथि एवं शनिवार का दिन है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार द्वादशी तिथि सुबह 07 बजकर 56 मिनट तक समाप्त हो जाएगी। इसके अलावा दोपहर 12 बजकर 22 मिनट तक सिद्ध योग रहेगा। माना जाता है ऐसा करने इस योग में हर कार्य सिद्ध हो जाता है। इसके बाद शाम को 07 बजकर 40 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। बता दें 27 नक्षत्रों में से धनिष्ठा 23 वां नक्षत्र माना जाता है। इसके अलावा आज यानि त्रयोदशी के होने के कारण आज प्रदोष व्रत मनाया जाएगा, शनिवार के दिन होने के कारण इसे शनि प्रदोष व्रत कहा जाएगा। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें। 

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : शनि प्रदोष व्रत, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1942 तथा राष्ट्रीय शक चैत्र मासारंभ, महावारुणी योग प्रारम्भ (सायं 7.40 के उपरांत)। दिशा शूल: पूर्व एवं ईशान दिशा के लिए। 
राहू काल: प्रात: नौ से साढ़े दस बजे तक।

शनि प्रदोष के दिन निम्न उपायों को करने से पूरी होंगी आपकी विभिन्न इच्छाएं-
नौकरी के लिए अगर आपको आपकी नौकरी में कुछ परेशानियां आ रही हैं तो इस दिन नाव के कील की अंगूठी पहनें और साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें।

शादीशुदा जीवन के लिए बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें शादी के बाद बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में वे लोग हनुमान जी के मंदिर में जाकर, उन्हें सिंदूर चढ़ाएं और साथ ही सूंदर कांड का पाठ करें।

जो लोग शनि की साढ़े साती से पीड़ित है उन्हें इस दिन शनि महाराज को तेल चढ़ाना चाहिए। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार शनि को तेल चढ़ाने से ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है।

Jyoti

Advertising