साल 2020 में ऐसा रहेगा मूलांक 6 वालों का भविष्य

Thursday, Dec 26, 2019 - 05:29 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कुछ ही दिनों में नया साल हम सबके जीवन में दस्तक देने वाला है। इस दस्तक को लेकर हर किसी के मन में एक ही प्रश्न है कि क्या नया साल इस दस्तक के साथ अपने साथ गुड न्यूज़ लाएगा या बैड। अपनी वेबसाइ के माध्यम से हम आपको ये तो बता ही चुके हैं राशि अनुसार नया साल आपके लिए कैसा होगा। इसके साथ ही हम आपको मूलांक 5 तक के जातकों को बता चुके हैं कि 2020 उनके लिए कैसा होगा। जिसको आगे बरकरार रखते हुए आज हम आपको बताएं मूलांक 6 वालों के बारे में। इसके अलावा मूलांक 5 वाले अपने बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

करियर की दृष्टि से- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आने वाले नए साल 2020 में मूलांक 6 वाले पुलिस विभाग में कार्यरत हो सकते हैं। आप रक्षा विभाग में भी जॉब कर सकते हैं। रेलवे डिपार्टमेंट, टेलिकम्यूनिकेशन आदि को भी आप अपना सोर्स ऑफ इनकम का माध्यम चुन सकते हैं। आप इंश्योरेंश सेक्टर में भी हांथ आज़मा सकते हैं। मेडिकल, मशीनरी आदि से जुड़े काम भी आपके लिए उपयुक्त हो सकते हैं। नौकरीपेशा लोगो के लिए यह समय अच्छा ही रहेगा।

हेल्थ की दृष्टि से- वर्ष की पहली तिमाही के शुरू में आपको शारीरिक कष्टों की बजाए मानसिक कष्टों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप इनसे बचना चाहते हैं तो आपको आध्यात्म का सहारा लेना चाहिए और कुछ समय अपने लिए निकाल कर व्यायाम ज़रूर करें। साल की दूसरी तिमाही में आपको त्वचा विकार होने की संभावना बनती है। जुलाई से सितंबर के बीच आप अपनी छोटी-छोटी तकलीफों को अनदेखा न करें क्योकि यह आपके लिए नासूर साबित हो सकती है।

लव-लाइफ की दृष्टि से- साल की शुरूआत कुछ कम अनुकूल है लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं साल के मध्य यानि मई-जून से आपके दांपत्य रिश्ते पहले की अपेक्षा और अधिक मज़बूत होते चले जाएंगे।

स्टडी की दृष्टि से- सांइस के क्षेत्र से संबंधित विद्यार्थियों के लिए नया साल अनुकूल फल लेकर आया है। मुख्य रूप से साइंस स्ट्रीम के बच्चों के लिए कम्पटीशन बेहतर रिजल्टस् देंगे। जुलाई से सितंबर तक का समय दूसरे क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए भी फेवरेबल रिसल्टस देने वाला है। आप खेल-कूद प्रतिस्पर्धाओं में भी अच्छा प्रदर्शन कर के दिखाएंगे।

स्पशेल उपाय-
आपके ऊपर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव आरंभ हो गया है इसलिए अगर हो सके तो आपको शनि से संबंधित मंत्र जाप और स्तोत्र का पाठ ज़रूर करें या कोशिश करें कि हर मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी के दर्शन-पूजन कर लें।

Jyoti

Advertising