आपका राशिफल: 20 मार्च, 2020

Friday, Mar 20, 2020 - 09:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज तारीख 20 मार्च दिन शुक्रवार चैत्र कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है। ज्योतिष गणना के अनुसार श्रवण नक्षत्र व शिव योग है। बता दें कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा का विधान होता है। कहते हैं कि जो जातक इस दिन व्रत रखता है उसकी हर मनोकामना को माता लक्ष्मी पूरा करती हैं। इसके साथ ही अपना राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
Follow us on Instagram

अभिजित मुहूर्त- 12:04 पी एम से 12:53 पी एम
सर्वार्थ सिद्धि योग- 06:25 ए एम से 05:05 पी एम
राहुकाल- 10:58 ए एम से 12:29 पी एम
Follow us on Twitter

इसके साथ ही आज पापमोचनी एकादशी का पारण है। बता दें कि आज से पंचक शुरू हो रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अशुभ समय होने पर कोई भी धार्मिक या शुभ काम नहीं किए जाते हैं। उसी तरह पंचक में हर शुभ काम पर रोक लग जाती है। बता दें कि ज्योतिष में पांच नक्षत्रों के मेल से बनने वाले योग को पंचक कहते है। हर दिन के हिसाब से लगने वाले पंचक अलग-अलग प्रभाव डालते हैं। इसके साथ ही पांच दिनों तक लगने वाले पंचक काल में शुभ काम करने की मनाही होती है।

Lata

Advertising