आप का राशिफल- 19 फरवरी, 2020

Wednesday, Feb 19, 2020 - 10:51 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज 19 फरवरी, 2020 बुधवार फाल्गुण कृष्ण तिथि एकादशी (बाद दोपहर 3.03 तक) तथा तदोपरांत तिथि द्वादशी विक्रमी सम्वत् : 2076, फाल्गुन प्रविष्टे 7, राष्ट्रीय शक सम्वते: 1941, दिनांक: 30 (माघ), हिजरी साल: 1441, महीना: जमादि उल्सानी, तारीख: 24, सूर्योदय: 7.10 बजे, सूर्यास्त: 6.13 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र: पूर्वाषाढ़ा (पूरा दिन-रात), योग: वज्र ( प्रात: 7.50 तक) तथा तदोपरांत योग सिद्धि, चंद्रमा धनु राशि पर (पूरा दिन-रात)। इसके अलावा अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : विजया एकादशी व्रत, वसंत ऋतु प्रारंभ, श्री गोपाल कृष्ण गोखले एवं आचार्य नरेन्द्र देव पुण्यतिथि। 
दिशा शूल: उत्तर एवं वायव्य दिशा के लिए। राहू काल: दोपहर बारह से डेढ़ बजे तक।

हिंदू धर्म में प्रत्येक एकादशी का अधिक महत्व है। विजया एकादशी फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। ज्योतिष विशेषज्ञों का मानना है कि इस दिन एकादशी के दिन स्नान के बाद भगवान विष्णु की आराधना विधिपूर्वक की जाती है। पूजा में सप्त धान्य घट स्थापना की जाती है। सात धान्यों में गेंहूं, उड़द, मूंग, चना, जौ, चावल और मसूर शामिला होता है। सप्त धान्य घट पर भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें। फिर पूजा में धूप, दीप, नैवेद्य, फूल, फल, तुलसी और नारियल भगवान को अर्पित करें। इसके पश्चात दिनभर फलाहार करते हुए रात्रि में विष्णु पाठ करें और रात्रि जागरण करें।
 

Jyoti

Advertising