आपका राशिफल: 18 दिसंबर, 2019

Wednesday, Dec 18, 2019 - 09:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात जानें धर्म के साथ
तारीख 18 दिसंबर दिन बुधवार पौष माह कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है। ज्योतिष गणना के अनुसार चंद्रमा सिंह राशि और पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में रहेंगे। इसके साथ ही बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा का विधान बताया गया है। किसी भी शुभ काम को शुरू करने से पहले गणपति जी की पूजा करने की जाती है, ताकि उस काम में कोई भी विघ्न न आए, तभी तो उन्हें विघ्नहर्ता के नाम से जाना जाता है। बुधवार के दिन गणेश मंदिर में जाकर भगवान को शुद्ध जल व दुर्वा अर्पण करने से व्यक्ति के सारे दुख भगवान दूर कर देते हैं। इसके अलावा अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

राहू काल- दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक
शुभ दिशा- व्याव्य
दिशा शूल- उत्तर
प्रीति योग- रात 08:14 तक

विक्रमी सम्वत् 2076, पौष प्रविष्टे 3, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1941, दिनांक 27 (मार्गशीर्ष), हिजरी साल 1441, महीना रबि उल्सानी, तारीख 20, सूर्योदय  प्रात: 7.25 बजे, सूर्यास्त 5.24 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र पूर्वा फाल्गुनी (18-19 मध्य रात 12.01 तक) तदोपरान्त नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी, योग- प्रीति (रात 8.14 तक) तथा तदोपरान्त योग आयुष्मान, चंद्रमा- सिंह राशि पर (18 दिसम्बर दिन-रात तथा 19 को प्रात: 5.39 तक) तथा तदोपरान्त कन्या राशि पर प्रवेश करेगा, भद्रा रहेगी (दोपहर 12.35 तक), दिशा शूल- उत्तर एवं वायव्य दिशा के लिए, राहू काल दोपहर बारह से डेढ़ बजे तक।

Lata

Advertising