आपका राशिफल: 16 जनवरी, 2020

Thursday, Jan 16, 2020 - 09:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
तारीख 16 जनवरी, 2020 दिन गुरुवार माघ शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है। ज्योतिष गणना के अनुसार हस्त नक्षत्र का योग और चंद्रमा कन्या राशि पर रहेगा। बता दें कि गुरुवार के दिन भगवान विष्णु का दिन होता है और इस दिन इनका पूजन व व्रत करने वाले को दोगुना अधिक फल मिलता है। शास्त्रों के अनुसार आज के दिन केले के पेड़ का पूजन किया जाना चाहिए। जो लोग व्रत रखते हैं वे पीले रंग के वस्त्र धारण करें और साथ ही एक समय के भोजन पर पीले रंग का भोजन ही करें। इसके साथ ही अपना राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
Follow us on Twitter

सूर्य : उत्तरायण, ऋतु शिशिर
आज का त्यौहार : मट्टू पोंगल।


इसके साथ ही आज मट्टू पोंगल का पर्व मनाया जा रहा है। तमिल मान्यताओं के अनुसार मट्टू भगवान शंकर काबैल है जिसे एक भूल के कारण भगवान शंकर ने पृथ्वी पर रहकर मानव के लिए अन्न पैदा करने के लिए कहा और तब से पृथ्वी पर रहकर कृषि कार्य में मानव की सहायता कर रहा है। इस दिन किसान अपने बैलों को स्नान कराते हैं उनके सिंगों में तेल लगाते हैं एवं अन्य प्रकार से बैलों को सजाते है।
Follow us on Instagram
 

Lata

Advertising