आपका राशिफल: 06 मार्च, 2020

Friday, Mar 06, 2020 - 09:41 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
तारीख 06 मार्च दिन शुक्रवार फाल्गुन माह शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। आज के दिन माता लक्ष्मी की पूजा का दिन शास्त्रों में बताया गया है और साथ माता संतोषी की भी आराधना की जाती है। कहते हैं कि इस दिन व्रत करने वाले पर माता की अपार कृपा हमेशा बनी रहती है। किंतु एक बात का ध्यान हर किसी को रखना चाहिए कि जो लोग संतोशी माता के नाम का व्रत रखते हैं उन्हें खट्टा न खाना चाहिए और न घर पर रखना व बनाना चाहिए। इसके साथ ही उस व्यक्ति के परिवार वाले भी आज के दिन खट्टा न खा सकते हैं और न ही बना सकते हैं। अपना राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें। 
Follow us on Twitter

अभिजित मुहूर्त- 12:09 पी एम से 12:56 पी एम
सर्वार्थ सिद्धि योग- 06:41 ए एम से 10:39 ए एम
राहुकाल- 11:04 ए एम से 12:32 पी एम
Follow us on Instagram

बता दें कि आज त्रिस्पृशा एकादशी तिथि का योग बना रहा है, जिसके अनुसार कुछ समय के लिए द्वागशी, एकादशी व त्रयोदशी तिथि एकसाथ रहेंगी, इसी कारण आज की एकादशी तिथि को त्रिस्पर्शा एकादशी कहा गया गया है। जानकारी के लिे बता दें कि इसका नाम आमलकी एकादशी भी है। 

Lata

Advertising